पटना के हड़ताली मोड़ से हटायी जाएंगी दुकानें, लोहिया पथ चक्र निर्माण को लेकर लिया गया निर्णय

कुमार रवि ने कहा कि नेहरू पथ पर सुगम यातायात प्रबंधन के लिए संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित करना होगा. जिला प्रशासन, नगर निगम, पुल निर्माण निगम, भवन निर्माण विभाग, यातायात पुलिस, पथ निर्माण विभाग, पेसू सहित सभी विभागों के अधिकारी सजग रहें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2023 1:00 AM

पटना. प्रमंडली आयुक्त कुमार रवि ने लोहिया पथ चक्र निर्माण के लिए हड़ताली मोड़ के पास दुकानों को हटाने का निर्देश दिया. साथ ही योजनाबद्ध ढंग से तेजी से काम कराने को कहा है. लोहिया पथ चक्र को लेकर आयुक्त कार्यालय में हुई बैठक में उन्होंने कहा कि जनहित में सड़क चौड़ीकरण के लिए बाधाओं को दूर करें. अवैध संरचनाओं को हटाएं. दुकानों के संचालकों को नोटिस देकर नियमानुसार दुकानों को शिफ्ट किया जाये. हड़ताली मोड़ पर ड्रेनेज के काम में तेजी लाएं. बिजली के तार और पोल को शिफ्ट करें.

यातायात प्रबंधन के लिए सभी विभागों को समन्वय स्थापित करना होगा

कुमार रवि ने कहा कि नेहरू पथ पर सुगम यातायात प्रबंधन के लिए संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित करना होगा. जिला प्रशासन, नगर निगम, पुल निर्माण निगम, भवन निर्माण विभाग, यातायात पुलिस, पथ निर्माण विभाग, पेसू सहित सभी विभागों के अधिकारी सजग रहें. लोहिया पथ चक्र परियोजना का त्वरित गति से क्रियान्वयन करें. मालूम हो लोहिया पथ चक्र को लेकर कि पंत भवन की बाउंड्री तोड़ी जानी है.

एलसीटी घाट के पास एक सप्ताह में सड़क होगी दुरुस्त

संवाददाता,पटना एलसीटी घाट के पास गंगा पथ से जोड़ने के लिए सड़क को तैयार कर उस पर ट्रायल किया जा रहा है, जबकि सड़क के बीच में बचे हुए काम को एक सप्ताह में पूरा किया जायेगा. गंगा पथ से कनेक्शन देने के लिए एलसीटी घाट के पास अशोक राज पथ को ऊंचा कर मिलाने का काम हुआ. बगल वाली सड़क कई जगह क्षतिग्रस्त है. उसे दुरुस्त करने का काम पथ निर्माण विभाग को करना है. सूत्रों के अनुसार उसे एक सप्ताह में दुरुस्त कर दिया जायेगा. सड़क के बीचों बीच वाले हिस्से में सड़क दुरुस्त करने का काम बाकी है.

Also Read: बिहार में पीडीएस दुकानदारों को मिलेगी आठ माह की मार्जिन मनी, नहीं होगी दंडात्मक कार्रवाई

ट्रैफिक पुलिस की होगी व्यवस्था

एलसीटी घाट के पास गंगा पथ से कनेक्शन होने के बाद वाहनों का परिचालन हो रहा है. इससे महावीर वात्सल्य के पास ट्रैफिक जाम होने की आशंका से वहां ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था होगी. इस संबंध में बीएसआरडीसी के अधिकारियों से ट्रैफिक एसपी को पत्र लिखा गया है.

https://www.youtube.com/watch?v=D1cAUIfr96Y

Next Article

Exit mobile version