Bihar News: चप्पल पहन ICU में घुसने से मना करने पर मारी गोली, अस्पताल में रंगदारी मांगने पहुंचे थे अपराधी
Bihar News: बदमाशों ने आइसीयू के अंदर घुसने की कोशिश की. बाहर खड़े कर्मियों ने चप्पल पहनकर आईसीयू में जाने से रोक दिया. इसके बाद बदमाशों ने कर्मियों के साथ नोकझोंक शुरु कर दी.
समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आदर्शनगर मुहल्ला स्थित एक निजी अस्पताल में चप्पल पहन कर आइसीयू में घुसने से मना करने पर बदमाशों ने गोली चला दी. बताया जाता है कि रविवार की देर रात ये बदमाश उक्त अस्पताल में रंगदारी मांगने पहुंचे थे. रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने गोलीबारी की. इस घटना में अस्पताल में मौजूद एक महिला आंशिक रूप से जख्मी हो गयी. जख्मी महिला खानपुर थाना क्षेत्र के अमसौर गांव निवासी मनोज सहनी की पत्नी अनिता देवी बतायी जाती है.
अस्पताल में रंगदारी मांगने पहुंचे थे अपराधी
घटना के बाद अस्पताल में अफरातफरी मच गयी. बदमाश हथियार लहराते हुए बाइक से भुइधारा की ओर भाग निकले. सूचना पर पहुंची मुफस्सिल थाना की पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. क्लीनिक के संचालक व कर्मियों से पूछताछ की. घटनास्थल से पुलिस ने एक खोखा भी बरामद किया है. जानकारी के अनुसार रविवार रात ग्यारह बजे आदर्शनगर स्थित संजीवनी अस्पताल में बाइक सवार दो बदमाश आ धमके. बदमाशों ने काउंटर पर बैठे कर्मी को चिकित्सक से मिलाने की बात कही. उस वक्त चिकित्सक आइसीयू में किसी मरीज का उपचार कर रहे थे.
Also Read: गोपालगंज में महिला की पीट- पीटकर हत्या, मकान का छज्जा निकालने से मना करने पर चार लोगों को किया अधमरा
एक महिला की पेट में लगी गोली
बदमाशों ने आइसीयू के अंदर घुसने की कोशिश की. बाहर खड़े कर्मियों ने चप्पल पहनकर आईसीयू में जाने से रोक दिया. इसके बाद बदमाशों ने कर्मियों के साथ नोकझोंक शुरु कर दी. इसी बीच नाइट मैनेजर सन्नी यादव को निशाना बनाकर बदमाश ने फायरिंग कर दी. वह बाल बाल बच गए. लेकिन एक महिला आंशिक रूप से जख्मी हो गई. पीड़ित महिला अपने देवर का इलाज कराने अस्पताल पहुंची थी. थानाध्यक्ष प्रवीण मिश्रा ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. एक बदमाश की पहचान हो गई है. घटनास्थल से एक खोखा बरामद हुआ है. अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है.