Gaya : पिस्टल के साथ शो-ऑफ करना युवक को पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Gaya : गया के रहने वाले एक युवक को सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ शो-ऑफ करना काफी महंगा पड़ गया.

By Prashant Tiwari | October 26, 2024 8:25 PM

गया के वजीरगंज थाना के तरवां के एक युवक को पिस्टल के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करना महंगा पड़ गया और वह शनिवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया. थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि एसएसपी को सूचना मिली कि एक युवक अपने हाथ में हथियार लिये हुए है और उसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके बाद एसएसपी के निर्देश पर उसकी पहचान करते हुए वजीरगंज थाना को इसकी सूचना दी गयी. 

पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस मामले की सत्यापन के बाद केस दर्ज करते हुए उक्त युवक की पहचान तरवां गांव के रहनेवाले सौरभ कुमार के रूप में की गयी है और उसके घर पर छापेमारी करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में सौरभ ने पुलिस को बताया है कि उक्त अवैध पिस्टल उसके साथी का था, जिसे उसने वापस कर दिया गया है. इस सूचना पर पुलिस टीम ने सौरभ के साथी की गिरफ्तारी व हथियार की बरामदगी को लेकर उसके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

इसे भी पढ़ें : बिहार के इन दो शहरों को मिलने जा रही इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की सौगात, जानिए कब बनकर होगा तैयार

Next Article

Exit mobile version