श्रावणी मेला 2023: सावन की पहली सोमवारी के लिए सज गये शिवालय, श्रद्धालुओं की भीड़ से बढ़ी रौनक
भगवान शिव शंभू को प्रसन्न करने के लिए सावन का महीना सबसे उत्तम माना जाता है. इस बार सावन दो माह का हो रहा है. वैसे तो सावन की शुरुआत चार जुलाई से ही चुकी है, जिसका समापन 31 अगस्त को होगा. आज पहली सोमवारी है. इसे लेकर शहर के बाजार से लेकर शिवालय सजधज कर तैयार हैं.
भागलपुर. सावन की पहली सोमवारी को लेकर शहर में विभिन्न शिव मंदिरों बूढ़ानाथ मंदिर, मनसकामनानाथ, दुग्धेश्वरनाथ महादेव, कूपेश्वर नाथ महादेव, भूतनाथ महादेव, आदमपुर स्थित शिव शक्ति मंदिर आदि शिवालयों में पूजा करनेवालों की भीड़ उमड़ेगी. सभी मंदिरों में रुद्राभिषेक कराया जायेगा. सभी शिवालय सज-धज कर तैयार हैं.
सुरक्षा को लेकर मंदिर प्रबंधन सजग
हर एक मंदिर में सुरक्षा, सजावट व अनुष्ठान की तैयारी चल रही है. कहीं रुद्राभिषेक, तो कहीं गंगा महाआरती, तो कहीं विभिन्न अनुष्ठान की तैयारी चल रही है. सुरक्षा को लेकर शहर के सभी मंदिर प्रबंधन सजग हैं. सुरक्षा के लिए बूढ़ानाथ व शिवशक्ति मंदिर की ओर से एसएसपी से मिलकर सुरक्षा बल की मांग की गयी है.
बूढ़ानाथ में होगा शृंगार व महाआरती
बूढ़ानाथ मंदिर के प्रबंधक बाल्मिकी सिंह ने बताया कि मंदिर का जीर्णोद्धार हो रहा है. ऐसे में कई काम बाकी हैं. फिर भी पूजन को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मंदिर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त है. बूढ़ानाथ मंदिर में रुद्राभिषेक व महाआरती का आयोजन होगा. यहां पर सीसीटीवी कैमरा के साथ-साथ इसकी निगरानी के लिए कर्मचारी भी लगाये गये हैं. उन्होंने बताया कि मंदिर में प्रातः चार बजे सरकारी पूजा होगी. पूजा के बाद भक्तों के लिए पट खुल जायेगा. इसके बाद भक्तों द्वारा रुद्राभिषेक होगा. शाम साढ़े सात बजे शृंगार पूजन होगा.
शिवशक्ति मंदिर में महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग मार्ग
महंत अरुण बाबा ने बताया कि आदमपुर स्थित शिव शक्ति मंदिर में महिला व पुरुष श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अलग- अलग मार्ग बनाये गये हैं. सुबह चार बजे मंदिर का पट खोलने का निर्णय लिया गया है. शाम चार बजे रुद्राभिषेक होगा. सात बजे महाआरती व प्रसाद वितरण होगा. रात्रि साढ़े आठ बजे भजन-कीर्तन होगा. श्रद्धालुओं की सहायता के लिए शिव सेवक भी लगाये गये हैं. यहां पर प्रत्येक सावन सोमवार को रुद्राभिषेक होगा.
Also Read: श्रावणी मेला 2023: पति के ठीक होने के लिए महादेव से मांगी मन्नत, अब दंड देते हुए जा रही बैधनाथ धाम
कुपेश्वरनाथ में होगा सावन समारोह
कुपेश्वर नाथ मंदिर के महंत विजयानंद शास्त्री ने बताया कि यहां पर कांवर यज्ञ समिति की ओर से 11 पंडितों द्वारा हर दिन रुद्राभिषेक कराया जायेगा. इस बार भी सावन समारोह होगा.