22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shravani Mela 2022: Deoghar के Baba Baidyanath Mandir में उमड़ा भक्तों का सैलाब, देखिए Rare Photo

श्रावणी मेला (Shravani Mela 2022) के पहले दिन गुरुवार को बाबाधाम में 50 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया. इसमें 1466 कांवरियों ने शीघ्रदर्शनम कूपन लेकर जलार्पण किया. दूर -दूर से आए श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए देवघर के डीएम स्वंय वहां पर कैंप कर रहे हैं.

Undefined
Shravani mela 2022: deoghar के baba baidyanath mandir में उमड़ा भक्तों का सैलाब, देखिए rare photo 7
Undefined
Shravani mela 2022: deoghar के baba baidyanath mandir में उमड़ा भक्तों का सैलाब, देखिए rare photo 8

श्रावणी मेला पहले दिन से लेकर अगली पूर्णिमा तक बाबा बैजनाथ के गर्भ ग्रह के बाहर लगे बाहर अरघा से श्रद्धालु कतार बंद होकर जल और फूल अर्पण करेंगे.कांवरियों ने मंदिर प्रशासन की ओर से की गयी इस व्यवस्था से खुश दिखे. उन लोगों ने इसकी सराहना करते हुए सुखद अनुभूति का एहसास होने की बात कही.

Undefined
Shravani mela 2022: deoghar के baba baidyanath mandir में उमड़ा भक्तों का सैलाब, देखिए rare photo 9

श्रावणी मेला में लाखों श्रद्धालु उत्तरवाहिनी गंगा से जल भरकर पैदल यात्रा कर बाबा बैजनाथ को जल अर्पण करने आते हैं. वे देवघर में बाबा बैजनाथ पर जल अर्पण करते हैं. यही कारण है कि इस दौरान पूरा देवघर शिवमय हो जाता है और हर ओर बोल बम का नारा लगाते देखते हैं.

Undefined
Shravani mela 2022: deoghar के baba baidyanath mandir में उमड़ा भक्तों का सैलाब, देखिए rare photo 10

ऐसी मान्यता है कि बाबा बैजनाथ ज्योतिर्लिंग मनोकामना लिंग है. यहां आने वाले सभी भक्तों की हर मुरादे पूरी हो जाती है. यही कारण है कि काफी संख्या में कांवरिया यहां पहुंचकर बाबा बैद्यनाथ को जल अर्पण करते हैं.

Undefined
Shravani mela 2022: deoghar के baba baidyanath mandir में उमड़ा भक्तों का सैलाब, देखिए rare photo 11

कोरोना महामारी के कारण 2 वर्षों के बाद श्रावणी मेला लगा है. पिछले दो वर्षो से कोरोना के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. लेकिन, इस वर्ष श्रावणी मेला लगने से कंवरियों के साथ-साथ यहां के स्थानीय लोगों में भी काफी खुशी का माहौल है.

Undefined
Shravani mela 2022: deoghar के baba baidyanath mandir में उमड़ा भक्तों का सैलाब, देखिए rare photo 12

देश के कोना कोना से श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए देवघर के डीसी स्वंय वहां पर कैंप कर रहे हैं. मेला क्षेत्र में भीड़ रहने के कारण डीसी मोटरसाइकिल पर ही पेट्रोलिंग करते दिखे. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री कुमैठा, नंदन पहाड़, रिंग रोड, नंदन पहाड़ स्तिथ टी पॉइंट, बरमसिया, परमेश्वर दयाल रोड, बीएड कॉलेज, तिवारी चौक, शिवराम झा चौक, नेहरू पार्क का निरीक्षण कर वहां पर की गई व्यवस्था का निरीक्षण किया. डीसी ने तैयारियों की बारीकी से जांच करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं कार्यपालक अभियंता को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश भी दिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें