Shravani Mela 2022: बम भोले के नारों से गूंजने लगा कांवरिया पथ, कंवारिया पथ का देखिए Update Photos

बाबा का दर्शन करने के लिए बिहार के बाहर से आने वाले श्रद्धालु गंगास्नान करने के बाद जल लेकर देवघर में बाबा भोलेनाथ का दर्शन करने के लिए निकल पड़े हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2022 1:08 PM

श्रावणी मेला 2022 का शुभारंभ होने के साथ ही कांवरिया पथ बोलबम का नारा है बाबा एक सहारा है के नारे से गुंजने लगा है.

Shravani mela 2022: बम भोले के नारों से गूंजने लगा कांवरिया पथ, कंवारिया पथ का देखिए update photos 5

तेज धूप के कारण बाबा का दर्शन करने जाने वाले बम शाम में चलना पसंद कर रहे हैं.

Shravani mela 2022: बम भोले के नारों से गूंजने लगा कांवरिया पथ, कंवारिया पथ का देखिए update photos 6

श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगी है. हांलकि श्रावणी मेला 2022 का शुभारंभ थोड़ी देर बाद होना है. लेकिन बिहार के बाहर से आने वाले श्रद्धालु सुल्तानगंज पहुंच चुके हैं. वे पुराने घाट पर ही स्नान कर जल लेकर बाबा के दर्शन के लिए निकलने लगे हैं.

Shravani mela 2022: बम भोले के नारों से गूंजने लगा कांवरिया पथ, कंवारिया पथ का देखिए update photos 7

श्रद्धालु गंगा स्नान करने के बाद देवघर निकलने से पहले सुल्तानगंज में पंडा से संकल्प लेते हैं. फिर वे दर्शन के लिए निकलते हैं.

Next Article

Exit mobile version