Loading election data...

Shravani Mela 2022: कंवारिया पथ में एक साथ दिखा उत्साह, उमंग और भक्ति का संगम, देखिए Rare photo

कोलकाता कांवर संघ बाबा भोले का दर्शन करने अद‍्भुत दृश्य लिये सुल्तानगंज से देवघर जा रहे हैं. जिसे देखने के लिए कांवरियों के साथ ही आम लोगों की भीड़ भी उमड़ रही है....

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2022 6:33 PM
undefined
Shravani mela 2022: कंवारिया पथ में एक साथ दिखा उत्साह, उमंग और भक्ति का संगम, देखिए rare photo 7
Shravani mela 2022: कंवारिया पथ में एक साथ दिखा उत्साह, उमंग और भक्ति का संगम, देखिए rare photo 8

Shravani Mela के शुरु होने के साथ ही कांवरिया पथ शिव के जयकारों से गूंजने लगा है. सावन के पहले दिन शिव पर जल चढ़ाने को लेकर अब भीड़ कंवारिया पथ पर भीड़ भी बढ़ने लगी है. एक दिन बाद सावन की पहला सोमवारी है. चिलचिलाती धूप के बावजूद शिव की भक्ति में रंगे भक्त बोल बम के नारे के साथ अपना सफर को पूरा कर रहे हैं. यही कारण है कि कंवारिया पथ से अब दिन रात का दिन और रात का अंतर अब खत्म हो गया है.

Shravani mela 2022: कंवारिया पथ में एक साथ दिखा उत्साह, उमंग और भक्ति का संगम, देखिए rare photo 9

कांवरिया पथ में जहां एक ओर सरकारी व्यवस्था है, वहीं स्वयंसेवी संगठनों का सेवा भाव देखते ही बन रहा है. कांवरियों को गर्म पानी, नीबू पानी के साथ-साथ दवाइयां भी दी जाती है. वास्तव में स्वयंसेवी संस्थाओं में कांवरियों को एक अलग तरह की समर्पित सेवा का एहसास होता है.

Shravani mela 2022: कंवारिया पथ में एक साथ दिखा उत्साह, उमंग और भक्ति का संगम, देखिए rare photo 10

कांवरिया मार्ग गेरुआ रंग में रंगने लगा है. सड़क पर जहां तक नजर जा रही थी बस गेरुआ रंग में रंगे कांवरिया ही नजर आ रहे है. पूरा कांवर मार्ग हर-हर महादेव.., बोल-बल.., बाबा नगरिया दूर है जाना जरूर है.. के बोल से गूंज रहा है.

Shravani mela 2022: कंवारिया पथ में एक साथ दिखा उत्साह, उमंग और भक्ति का संगम, देखिए rare photo 11

कोलकाता कांवर संघ द्वारा बाबा भोले का अद‍्भुत दृश्य लिये हुए कांवरियों का जत्था देवघर जा रहे हैं. जिसे देखने के लिए कांवरियों के साथ ही आम लोगों की भीड़ उमड़ रही है.

Shravani mela 2022: कंवारिया पथ में एक साथ दिखा उत्साह, उमंग और भक्ति का संगम, देखिए rare photo 12

देवघर में जिला प्रशासन के सीनियर ऑफिसर सुल्तानगंज से जल लेकर आने वाले भक्तों को कोई परेशानी नहीं हो इसको लेकर अपनी चौकसी बढ़ा दी है.

फोटो और खबरः बांका से चंदन की

Exit mobile version