Shravani Mela 2023: श्रावणी मेला 2023 का काउंटडाउन शुरू हो गया है. सुल्तानगंज से कांवरिया जल भरकर बाबानगरी देवघर की ओर कूच करेंगे. सावन मेला 2023 शुरू होते ही 4 जुलाई से कांवरियों का जत्था अब भागलपुर स्टेशन भी आने लगेगा. इसे लेकर रेलवे की ओर से भी तैयारी जोरों पर है. IRCTC ने सावन मेले (Sawan Mela 2023) के दौरान भागलपुर जंक्शन पर नॉनवेज भोजन पर पाबंदी लगाने का निर्णय लिया है. फूड प्लाजा में केवज शाकाहारी व्यंजनों से भरी थाली ही परोसी जाएगी.
भागलपुर रेलवे स्टेशन पर कांवरियों का हुजूम हर बार सावन में उमड़ता है. सावन महीने की महत्ता को देखते हुए रेलवे की ओर से यह तय किया गया कि श्रावणी मेले के दौरान भागलपुर रेलवे स्टेशन पर फूड प्लाजा में रेल यात्रियों और कांवरियों को सिर्फ सात्विक भोजन ही उपलब्ध कराया जाएगा. मांस-मछली व अंडे नहीं परोसे जाएंगे. सावन में बनने वाले भोजन में लहसुन और प्याज भी वर्जित रहेगा.
Also Read: श्रावणी मेला 2023: गायक कैलाश खेर सुल्तानगंज में बांधेंगे समा, क्या उद्घाटन समारोह में आएंगे सीएम नीतीश? जानिए
भागलपुर के आईआरसीटीसी के फूड प्लाजा के प्रबंधक पंकज कुमार ने बताया कि श्रावणी मेला के दौरान नाश्ता व भोजन में शुद्ध एवं शाकाहारी व्यंजन ही परोसने का निर्देश दिया गया है. वहीं सावन में रेल यात्रियों के लिए फलाहार के रूप में फलों की व्यवस्था मिलेगी. मौसमी फलों व केले के भी पर्याप्त स्टॉक मंगाए जाएंगे.
फूड प्लाजा के प्रबंधक ने बताया कि शाकाहारी थाली में पनीर, सीजन सब्जी, चावल, दाल, रोटी व सलाद वगैरह होंगे. अगर कोई ऑनलाइन आर्डर करना चाहे तो इसकी भी सुविधा दी जाएगी. भोजन के लिए ऑनलाइन ऑर्डर देना हो तो हमने 9304293012 नंबर जारी किया है. इसके कॉल करके यात्री अपना ऑर्डर दे सकते हैं. बताया कि स्टॉल कर्मचारियों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिए गए हैं.
बता दें कि श्रावणी मेला इस बार दो महीने तक लगेगा. 4 जुलाई से शुरू होकर यह 30 अगस्त तक चलेगा. कांवरियों के सुल्तानगंज आने का सिलसिला अब शुरू हो गया है. भागलपुर जंक्शन पर भी शिवभक्त अब जुटने लगे हैं.