PHOTOS: सुल्तानगंज का अनोखा नजारा देखें, सावन की तीसरी सोमवारी पर खचाखच भरे दिखे कांवरिये..

श्रावणी मेला 2023 की तीसरी सोमवारी पर कांवरियों का रैला सुल्तानगंज के गंगा घाट पर पहुंचा. पूरी अजगैवीनगरी केसरियामय है और शिवभक्तों से पटी हुई है. अजगैवीनाथ मंदिर में पूजा करने के लिए भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 24, 2023 11:32 AM
undefined
Photos: सुल्तानगंज का अनोखा नजारा देखें, सावन की तीसरी सोमवारी पर खचाखच भरे दिखे कांवरिये.. 8

सावन की तीसरी सोमवारी को लेकर सुलतानगंज आज शिवभक्तों से पटा रहा. पूरी अजगैबीनगरी केसरियामय दिखी. अन्य दिनों की तुलना में अधिक शिवभक्त अजगैबीनाथ मंदिर में पूजा करने सुबह से उमड़े रहे.

Photos: सुल्तानगंज का अनोखा नजारा देखें, सावन की तीसरी सोमवारी पर खचाखच भरे दिखे कांवरिये.. 9

अजगैबीनाथ मंदिर में पूजा की एक मान्यता है. ऐसा कहा जाता है कि यहां सरकारी पूजा से पहले चढ़ा हुआ जल सीधा देवघर के बाबा बैद्यनाथ पर चढ़ जाता है.

Photos: सुल्तानगंज का अनोखा नजारा देखें, सावन की तीसरी सोमवारी पर खचाखच भरे दिखे कांवरिये.. 10

अजगैबीनाथ मंदिर के महंथ प्रेमानंद गिरी महाराज ने सरकारी पूजा की. उसके बाद शिवभक्तों ने शिवलिंग पर दूध और जल अर्पण किए.

Photos: सुल्तानगंज का अनोखा नजारा देखें, सावन की तीसरी सोमवारी पर खचाखच भरे दिखे कांवरिये.. 11

सावन की तीसरी सोमवारी के मद्देनजर रविवार को ही लगभग 30 हजार कांवरिये अजगैबीनगरी से गंगा जल भर कर बाबाधाम के लिये रवाना हो चुके थे. सोमवार को भी अजगैबीनगरी बोलबम के नारों से गुंजायमान है.

Photos: सुल्तानगंज का अनोखा नजारा देखें, सावन की तीसरी सोमवारी पर खचाखच भरे दिखे कांवरिये.. 12

बड़ी संख्या में कांवरिये पैदल व वाहन से बाबाधाम रवाना हुए हैं. नेपाल, उड़ीसा, बंगाल, झारखंड,राजस्थान, उत्तर प्रदेश के भी कांवरिये सुल्तानगंज घाट पर पहुंचे.

Photos: सुल्तानगंज का अनोखा नजारा देखें, सावन की तीसरी सोमवारी पर खचाखच भरे दिखे कांवरिये.. 13

सुल्तागनंज के नमामि गंगे घाट पर क्या महिला, क्या पुरुष और क्या बच्चे.. हर उम्र के कांवरियों में श्रद्धा व उत्साह देखा जा रहा है. इधर, गंगा का जलस्तर भी बढ़ रहा है. कांवरियों को बैरिकेडिंग के अंदर रहकर ही स्नान करने की सलाह दी गयी है.

Photos: सुल्तानगंज का अनोखा नजारा देखें, सावन की तीसरी सोमवारी पर खचाखच भरे दिखे कांवरिये.. 14

श्रावण शुक्ल षष्ठी को सावन मास की तीसरी सोमवारी व मलमासीय अति दुर्लभ सोम प्रदोष का उत्तम योग बना है. सावन मास का तीसरा व मलमास का प्रथम सोमवार सावन शुक्ल षष्ठी को हस्त नक्षत्र व शिव के प्रिय शिव योग में मनायी जा रही है. इस दिन शुभ योगों का युग्म संयोग भी बना है. आज शिव योग, रवियोग, जयद् योग एवं तैतिल करण का पुण्यकारी संयोग रहेगा.

Next Article

Exit mobile version