श्रावणी मेला 2023: नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आने वाले कांवरिया पथ पर क्या है सुरक्षा की तैयारी, जानिए

श्रावणी मेला 2023 में नक्सल प्रभावित क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कांवरिया पथों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. कांवरियों की सुरक्षा के लिए बम निरोधक दस्ता, वायरलेस सेट के साथ स्पेशल टीम, घुड़सवार दस्ता व अन्य पुलिसबलों की तैनाती की गयी है. जानिए क्या है पुलिस की तैयारी...

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2023 7:27 AM

श्रावणी मेला 2023 के शुभारंभ में चंद घंटे बचे हैं. सोमवार को गुरू पूर्णिमा के अवसर पर कांवरियों ने सुल्तानगंज गंगा घाट से जल भरा और बाबा नगरी देवघर की ओर प्रस्थान किए. मंगलवार को सुल्तानगंज के नमामि गंगे घाट पर उद्घाटन समारोह होना है. वहीं सुल्तागनंज से झारखंड बार्डर तक बिहार पुलिस की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. हजारों की तादाद में पुलिसबलों की तैनाती की गयी है. जबकि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मेला को लेकर विशेष सुरक्षा तैयारी की गयी है.

संदिग्धों पर नजर रखेगी पुलिस

कांवरियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने पूरी तैयारी की है. सुल्तानगंज स्टेशन पर सादे लिबास में भी रेल पुलिसबलों की तैनाती रहेगी. वहीं गंगा घाट से लेकर कच्ची कांवरिया पथ पर बिहार पुलिस के जवानों की तैनाती की गयी है. भागलपुर में गंगा घाट पर सादे लिबास में व कांवरियों के वेश में पुलिस रहेगी और संदिग्धों पर नजर रखेगी.

नक्सल क्षेत्र की तैयारी

कांवरिया पथ पर खुफिया विभाग के अधिकारी व कर्मी भी संदिग्धों पर नजर रखेंगे.वहीं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष इंतजाम किए गए हैं. नक्सल क्षेत्र होने की वजह से बांका में पुलिस की अलग तैयारी है. इन क्षेत्रों में तीन बम निरोधक दस्ता प्रतिनियुक्त किया गया है. जबकि 20 अश्वरोही की भी तैनाती की गयी है. वहीं पुलिस के पास 30 वायरलेस सेट, 10 डीएफएमडी व 20 एचएचएमडी रहेंगे. तीन स्वान दस्ता और 50 बाइक दस्ता कांवरिया पथ पर तैनात किए गए हैं.

Also Read: श्रावणी मेला 2023: कांवरिये के वेश में छिपे चोरों की इस बार खैर नहीं,बिहार पुलिस भी अलग तरीके से करेगी निगरानी
पुलिस मुख्यालय की तैयारी

बता दें कि श्रावणी मेला के लिए पुलिस मुख्यालय ने जिलों में पुलिस पदाधिकारी व जवानों को भेजा है. अश्वारोही बल, लाठी बल, दंगा निरोधक कंपनी, अश्रु गैस दस्ता को भी तैनात किया है. सुरक्षा व्यवस्था में कोई कसर नहीं रहे इसका पूरा ख्याल रखा गया है. श्रावणी मेला इस साल 2 महीने तक चलेगा. सुरक्षाबलों की तैनाती इन दो महीनों के लिए की गयी है. वहीं तीनों जिलों के पुलिस कप्तान लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version