23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: अजगैबीनाथ मंदिर में सरकारी पूजा की देखें तस्वीर, सोमवार को सुल्तानगंज में कांवरियों का दिखा हुजूम

श्रावणी मेला 2023 की दूसरी सोमवारी के दिन सुल्तागनंज में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. कांवरिये गंगाजल भरकर बाबाधाम देवघर की ओर रवाना हुए. कांवरियों ने अजगैबीनाथ मंदिर में भी जलार्पण किया. पूजा अर्चना के बाद शिवभक्त बाबाधाम के लिए निकल पड़े. देखिए दूसरी सोमवारी की खास तस्वीरें..

Undefined
Photos: अजगैबीनाथ मंदिर में सरकारी पूजा की देखें तस्वीर, सोमवार को सुल्तानगंज में कांवरियों का दिखा हुजूम 12

श्रावणी मेला 2023 के दूसरो सोमवार को जल भरने के लिए सुल्तागनंज के गंगा घाट पर कांवरियों का सैलाब उमड़ा. बड़ी तादाद में कांवरियों ने उत्तरवाहिनी गंगा का जल भरा और बाबाधाम की ओर रवाना हुए.

Undefined
Photos: अजगैबीनाथ मंदिर में सरकारी पूजा की देखें तस्वीर, सोमवार को सुल्तानगंज में कांवरियों का दिखा हुजूम 13

सावन मेला 2023 की दूसरी सोमवारी का योग बेहद अद्भुत है. सोमवार यानी 17 जुलाई को हरियाली अमावस्या भी है. इस तिथि को पावन माना गया तो कांवरियों की भीड़ बाबाधाम की ओर निकल पड़ी.

Also Read: श्रावणी मेला: अजगैबीनाथ मंदिर के महंत को देवघर में जल चढ़ाने की है मनाही, नहीं मानने पर हुआ ये हादसा..
Undefined
Photos: अजगैबीनाथ मंदिर में सरकारी पूजा की देखें तस्वीर, सोमवार को सुल्तानगंज में कांवरियों का दिखा हुजूम 14

सुल्तागनंज उत्तरवाहिनी गंगा तट पर स्थित अजगैबीनाथ मंदिर में भी शिवभक्तों का हुजूम उमड़ा. भोलेनाथ की पूजा करने और उनपर जलार्पण करने की होड़ सुबह से ही लगी रही. बाबाधाम जाने वाले कांवरिये मंदिर पहुंचे.

Undefined
Photos: अजगैबीनाथ मंदिर में सरकारी पूजा की देखें तस्वीर, सोमवार को सुल्तानगंज में कांवरियों का दिखा हुजूम 15

श्रावणी मेला 2023 की दूसरी सोमवारी को सुल्तागनंज से जल भरकर देवघर रवाना होने से पहले कांवरियों की बड़ी भीड़ अजगैबीनाथ मंदिर पहुंची और शिवलिंग पर शिवभक्तों ने जलार्पण किए.

Undefined
Photos: अजगैबीनाथ मंदिर में सरकारी पूजा की देखें तस्वीर, सोमवार को सुल्तानगंज में कांवरियों का दिखा हुजूम 16

अजगैबीनाथ मंदिर में दूसरी सोमवारी को बड़ी संख्या में शिवभक्त जुटे. अजगैबीनाथ मंदिर में तीन शिवलिंग हैं जिनकी पूजा की जाती है. इसके पीछे का इतिहास ही इस मंदिर का विशेष महत्व बताता है. यहां दो शिवलिंग संतों के हैं जिन्हें बाबा बैद्यनाथ ने वरदान दिए थे और उनकी पूजा की जाती है.

Undefined
Photos: अजगैबीनाथ मंदिर में सरकारी पूजा की देखें तस्वीर, सोमवार को सुल्तानगंज में कांवरियों का दिखा हुजूम 17

अजगैबीनाथ मंदिर के महंत प्रेमानंद गिरी महाराज ने दूसरी सोमवारी की सुबह सबसे पहले सरकारी पूजा संपन्न किए. इसके बाद शिवभक्तों ने पूजा व जलार्पण शुरू किए. महंत बताते हैं कि उन्हें देवघर में पूजा करने की मनाही है. ऐसी मान्यता है कि सरकारी पूजा के पहले अर्पण किया गया जल बाबा बैद्यनाथ को चढ़ जाता है.

Undefined
Photos: अजगैबीनाथ मंदिर में सरकारी पूजा की देखें तस्वीर, सोमवार को सुल्तानगंज में कांवरियों का दिखा हुजूम 18

सुल्तानगंज के नमामि गंगे घाट पर सोमवार की सुबह से ही कांवरियों का सैलाब उमड़ा हुआ दिखा. आधी रात से ही कांवरिये गंगा स्नान करने के पश्चात जल भरकर बाबानगरी की ओर निकल पड़े.

Undefined
Photos: अजगैबीनाथ मंदिर में सरकारी पूजा की देखें तस्वीर, सोमवार को सुल्तानगंज में कांवरियों का दिखा हुजूम 19

सोमवार को सावन की दूसरी सोमवारी पर केवल सुल्तानगंज ही नहीं बल्कि पूरा कांवरिया पथ केसरियामय हो गया. आम दिनों की तुलना में कांवरियों की भीड़ अधिक थी.

Undefined
Photos: अजगैबीनाथ मंदिर में सरकारी पूजा की देखें तस्वीर, सोमवार को सुल्तानगंज में कांवरियों का दिखा हुजूम 20

सुल्तानगंज से कांवरियों का जत्था बाबानगरी देवघर की ओर निकला तो उनका उत्साह देखते ही बन रहा था. हर ओर बोल बम और शिव के नारे गूंज रहे थे. हर उम्र के कांवरिये जल लेकर बाबाधाम रवाना हुए.

Undefined
Photos: अजगैबीनाथ मंदिर में सरकारी पूजा की देखें तस्वीर, सोमवार को सुल्तानगंज में कांवरियों का दिखा हुजूम 21

श्रावणी मेला 2023 की दूसरी सोमवारी पर जल चढ़ाने के लिए पिछले दो से तीन दिनों के अंदर कांवरियों की संख्या बढ़ी रही. सुल्तानगंज से रविवार को भी रिकॉर्ड संख्या में कांवरियों ने जल भरा और बाबाधाम की ओर निकल पड़े.

Undefined
Photos: अजगैबीनाथ मंदिर में सरकारी पूजा की देखें तस्वीर, सोमवार को सुल्तानगंज में कांवरियों का दिखा हुजूम 22

श्रावणी मेले की दूसरी सोमवारी पर बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण को लेकर सुलतानगंज में डाकबम का महासैलाब उमड़ पड़ा. रविवार को हर ओर डाक कांवरिया की भीड़ थी. दूर-दूर से पहुंचे डाक कांवरिया सुबह से ही प्रमाण पत्र को लेकर काउंटर पर जमा होने लगे. काउंटर पर लंबी कतार थी. अब तक के 13 दिनों के सावन के दौरान रविवार को रिकॉर्ड भीड़ उमड़ी. नियंत्रण कक्ष के अनुसार पुरुष डाकबम 9 हजार 16 तथा महिला अब तक सर्वाधिक 719 डाक प्रमाणपत्र का पर्चा लेकर बाबाधाम रवाना हुए़. कई कांवरिये बिना प्रमाण पत्र के बाबाधाम रवाना हुए. वहीं सोमवार को भी डाक कांवरियों ने बड़ी तादाद में जल भरा और देवघर के लिए रवाना हुए.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें