श्रावणी मेला 2023: सुल्तानगंज पहुंचने लगा कांवरियों का जत्था, गंगा घाट व कांवरिया पथ पर अब दिखेगा हुजूम
श्रावणी मेला 2023 का शुभारंभ 4 जुलाई से होने जा रहा है. वहीं कांवरियों का जत्था अब रविवार से ही सुल्तानगंज पहुंचने लगा है. श्रावण पूर्णिमा को जल भरने के लिए कांवरियों की भीड़ गंगा घाट पर दिखी. वहीं अजगैवीनगरी गेरूआ रंग में रंग चुका है.
Shravani Mela 2023: श्रावणी मेला 2023 का शुभारंभ होने जा रहा है. मंगलवार यानी 4 जुलाई को सुल्तानगंज के गंगा घाट तीरे इसका उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित है. सावन मेला का रंग अब सुल्तागनंज में पूरी तरह से दिखने लगा है. रविवार से ही कांवरियों का जत्था सुल्तानगंज पहुंचने लगा है. गुरू पूर्णिमा सोमवार को है. इस दिन जल भरने वालों का तांता भी हर बार की तरह आज दिखने लगा है.
रविवार से ही जुटने लगे कांवरिये
सोमवार को सावन पूर्णिमा है तो मंगलवार को श्रावण मास का पहला दिन, इन दोनों दिनों के महत्व को देखते हुए सुल्तागनंज में कांवरियों का जत्था जुटने लगा है. कांवरिया पथ पर अब गेरुआ वस्त्रधारी शिवभक्तों की हलचलें तेज हो गयी है. रविवार को कांवरिया पथ पर बोल-बम की गूंज से पूरी तरह मेला क्षेत्र शिवमय हो गया है. सोमवार सुबह से ही बड़ी संख्या में कांवरियों का चलना शुरू हो गया. पूरे दो महीने तक चलने वाला श्रावणी मेला का उद्घाटन सूबे के विभिन्न विभाग के मंत्री मंगलवार को करेंगे.
अजगैबीनगरी भक्ति के रंग में रंगा
बता दें कि अब अगले दो माह तक अजगैबीनगरी का चप्पा-चप्पा भक्ति के रंग में सराबोर रहेगा. लगभग 98 किलोमीटर की दूरी तय कर कांवरिया सुलतानगंज से बाबाधाम पहुंचते हैं. कांवरिया पथ पर कांवरिया का चलना शुरू हो चुका है. हर स्थान कांवर की रून-झून से गुंजायमान हो रहा है.बाबा दरबार की ओर निरंतर कदम कांवरियों का कदम बढ़ रहा है. रास्ते में सुविधा की परवाह किये बगैर कांवरिया का हर कदम बाबा को समर्पित हो कर आगे बढ़ रहा है.दूसरे प्रदेशों से भी कांवरियों का हुजूम हर बार सुल्तानगंज पहुंचता है.
Also Read: श्रावणी मेला 2023: कांवरिये के वेश में छिपे चोरों की इस बार खैर नहीं,बिहार पुलिस भी अलग तरीके से करेगी निगरानी
इस बार सावन मेला 2 महीने रहेगा.
बता दें कि इस बार मलमास की वजह से सावन मेला दो माह तक रहेगा. इस बार का सावन मणिकांचन योग में मनेगा. इस बार श्रद्धालु आठ सोमवारी को भगवान शिव पर जलार्पण करेंगे. सुल्तानगंज में उत्तरवाहिनी गंगा का जल भरकर देवघर में बाबा बैद्यनाथ को अर्पण करेंगे.