15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेला 2023: सुल्तानगंज स्टेशन पर भी रुकेगी ये 10 ट्रेनें, कांवरियों के लिए चलेगी मेला स्पेशल ट्रेन…

श्रावणी मेला 2023: सुलतानगंज स्टेशन आने के लिए कांवरियों को ट्रेनों की दिक्कत नहीं हो इसके लिए रेलवे ने विशेष तैयारी की है. भागलपुर-जमालपुर रूट की सभी ट्रेनें सावन मेले तक सुल्तानगंज स्टेशन पर भी रूकेंगी. जानिए किन पांच जोड़ी ट्रेनों का ठहराव बढ़ा और क्या है ताजा अपडेट..

Sawan Mela 2023: श्रावणी मेला 2023 की शुरुआत 4 जुलाई से होने जा रही है. उत्तरवाहिनी गंगा घाट सुल्तानगंज पर कांवरियों की भीड़ उमड़नी शुरु हो जाएगी. कांवरियों और श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए रेलवे की ओर से भी लगातार तैयारी की जा रही है. कांवरियों की सुविधा के लिए अब ट्रेनों के अतिरिक्त ठहराव का निर्णय लिया गया है. श्रावणी मेला (Shravani Mela 2023) के दौरान सुल्तानगंज आने के लिए कांवरियों को किस तरह ट्रेन की सुविधा बढ़ाई गयी है, जानिए..

भागलपुर-जमालपुर रूट की सभी ट्रेनें ठहरेंगी

श्रावणी मेला 2023 में भागलपुर-जमालपुर रूट पर चलनेवाली सभी मेल-एक्सप्रेस व लोकल ट्रेनों का ठहराव सुलतानगंज स्टेशन पर होगा. मालदा डिवीजन द्वारा यह निर्णय लिया गया है. एडीआरएम राम कुमार प्रसाद ने बताया कि सुलतानगंज स्टेशन पर कावंरियों को सभी सुविधाएं दी जायेगी. उन्होंने बताया कि मेला स्पेशल ट्रेन भी इस दौरान चलेगी. वहीं मेला में गोरखपुर से सुलतानगंज स्टेशन तक मेला स्पेशल ट्रेन एनइ रेलवे द्वारा चलाया जायेगा.

सुल्तानगंज स्टेशन पर भी रूकेंगी ये ट्रेनें..

कांवरियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने सुल्तानगंज स्टेशन पर पांच जोड़ी ट्रेनों का दो मिनट का अतिरिक्त ठहराव दिया है. वहीं किऊल से जमालपुर के बीच चलने वाली डेमू स्पेशल को बढ़ाकर सुल्तानगंज तक किया गया है. गाड़ी संख्या 12253/54 यशवंतपुर-भागलपुर अंग एक्सप्रेस, 13423/24 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस, 13429/30 मालदाटाउन-आनंद विहार एक्सप्रेस, 15619/20 कामाख्या-गया एक्सप्रेस, 15625/26 देवघर-अगरतला एक्सप्रेस का ठहराव किया गया है. वहीं 03480 किऊल-जमालपुर डेमू स्पेशल को विस्तार देते हुए श्रावणी मेले में सुल्तानगंज से चलाया जायेगा. ये जानकारी पूर्व रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने दी.

Also Read: श्रावणी मेला 2023: गायक कैलाश खेर सुल्तानगंज में बांधेंगे समा, क्या उद्घाटन समारोह में आएंगे सीएम नीतीश? जानिए
एडीआरएम ने किया निरीक्षण

मालदा डिविजन के एडीआरएम शिव कुमार प्रसाद ने शनिवार को श्रावणी मेला को लेकर सुल्तानगंज स्टेशन का निरीक्षण किया. बता दें कि श्रावणी मेला का रंग इस बार पूरे दो महीने तक दिखेगा. कांवरियों का जत्था अब सुल्तानगंज आने लगा है. वहीं रेलवे ने भी अब तैयारी तेज कर दी है और सुल्तानगंज स्टेशन पर कांवरियों की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा जा रहा है. सुरक्षा दृष्टिकोण से भी विशेष कदम उठाए जा रहे हैं.अस्थायी थाने भी सावन मेले के लिए खोले गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें