Loading election data...

सुल्तानगंज में ठहरेगी भागलपुर रूट की सभी ट्रेनें, कांवरियों को होगी सहूलियत…मिलेंगी ये सुविधाएं

Shravani Mela 2024: श्रावणी मेला को लेकर मालदा रेल डिवीजन भी तैयारी में जुटा है. इसी क्रम में डीआरएम विकास चौबे ने गुरुवार को भागलपुर व सुलतानगंज रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया. अमृत भारत योजना से बन रहे स्टेशन भवन, आरपीएफ बैरक, मेला भवन, मेला शेड का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए.

By Abhinandan Pandey | June 28, 2024 4:06 PM

Shravani Mela 2024: श्रावणी मेला को लेकर मालदा रेल डिवीजन भी तैयारी में जुटा है. इसी क्रम में डीआरएम विकास चौबे ने गुरुवार को भागलपुर व सुलतानगंज रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया. अमृत भारत योजना से बन रहे स्टेशन भवन, आरपीएफ बैरक, मेला भवन, मेला शेड का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए.

डीआरएम विकाश चौबे का कहना है कि श्रावणी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जायेगी. इसको लेकर स्टेशन परिसर में शौचालय, पानी के इंतजाम, पार्किंग स्थल, सुरक्षा व्यवस्था के इंतेजाम का भी जायजा लिया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष मिलनेवाली सुविधा व सुरक्षा में विस्तार किया जा रहा है.

सुल्तानगंज गंगा घाट पर रेलवे का लगेगा डिस्प्ले बोर्ड

स्टेशन पर शुद्ध व शीतल पेयजल की मशीन की संख्या में भी बढ़ोतरी की जाएगी. शौचालय स्टेशन के पूर्वी व पश्चिमी छोर पर है, उसका भी विस्तार किया जाएगा. कांवरिया के लिए स्टेशन परिसर से निकास और प्रवेश द्वार अलग-अलग होगा. सुलतानगंज गंगा घाट व मुख्य चौक पर ट्रेन के आवागमन का डिस्प्ले बोर्ड लगाया जाएगा ताकि श्रद्धालुओं को ट्रेनों की सही जानकारी मिल सके.

डीआरएम ने आगे बताया कि प्लेटफार्म पर कोच डिस्प्ले बोर्ड लगाने का काम जुलाई के प्रथम सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा. श्रावणी मेला के दौरान सभी मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव सुलतानगंज स्टेशन पर होना निश्चित किया गया है. मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. बता दें कि ट्रेनों के ठहराव में भी अतिरिक्त समय दिया जायेगा. डीआरएम के निरीक्षण में सभी अधिकारी, स्टेशन प्रबंधक, आरपीएफ इंस्पेक्टर मौजूद थे.

सुल्तानगंज स्टेशन की सुरक्षा होगी हाईटेक

श्रावणी मेला में सुल्तानगंज स्टेशन की सुरक्षा हाईटेक की जाएगी. इसमें स्पेशल फोर्स की तैनाती की जायेगी. प्रवेश व निकासी द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाया जाएगा. स्टेशन परिसर में 200 से अधिक जगह चिह्नित किए गए हैं, जहां सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. डॉग स्क्वायड की टीम भी तैनात की जाएगी.

महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला फोर्स की तैनाती की जाएगी. खुले जगह को बैरिकेड भी किया जा रहा है.
स्टेशन पर हीं स्वास्थ्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी. स्वास्थ्य शिविर, सहायता केंद्र स्थापित किया जाएगा.

डीआरएम ने दिए निर्देश

द्वितीय श्रेणी के प्रतीक्षालय में मोबाइल चार्जर प्वाइंट को जला देख उसे जल्द बदलने का निर्देश दिया. टॉयलेट व बाथरूम में गंदगी देखकर सफाई कार्य कर रही एजेंसी को टर्मिनेट कर नई एजेंसी को रखने को कहा है.

डीआरएम ने पूछताछ काउंटर पर खड़े यात्रियों से बातचीत कर कार्यप्रणाली भी देखी. यूटीएस सिस्टम को और बढ़ाने का निर्देश दिया. इसके लिए एक अलग काउंटर बनाया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version