Shravani Mela 2024: आगामी 22 जुलाई से सावन महीना शुरू हो रहा है. मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है. बता दें कि पहलेजा घाट से जलबोझी कर बाबा गरीब नाथ को जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालु लाइव दर्शन कर पाएंगे. इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है और इसका ट्रायल भी किया जा रहा है. डीएम सुब्रत सेन इस तैयारी को लेकर मंदिर का जायजा लिए हैं और शेष कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश दिए हैं.
अरघा के द्वारा होने वाले जलाभिषेक का कर सकेंगे लाइव दर्शन
100 किमी की दूरी से सारण जिले के दक्षिणवाहिनी गंगा जल को लेकर पैदल यात्रा कर आने वाले भक्त इस वर्ष भी बाबा गरीब नाथ मंदिर में अरघा के माध्यम से जलाभिषेक करेंगे. इसकी तैयारी भी एक दो दिन में पूरी कर ली जाएगी. अरघा के द्वारा होने वाला जलाभिषेक भक्त लाइव दर्शन कर सकेंगे.
इसको लेकर अरघा के पास ही LED स्क्रीन लगाई जा रही है. अरघा से हो रहे जलाभिषेक का दर्शन भक्तों को सीधा नहीं हो पाता था, जिसको लेकर श्रद्धालु मायूस रहते थे.
इस रूट के माध्यम से मंदिर तक पहुंचेंगे भक्त
शहर में सबसे पहले कांवरिया का जत्था RDS कॉलेज मैदान में बन रहे टेंट सिटी में प्रवेश करेगी. उसके बाद रामदयालु रोड अघोरिया बाजार चौक होते हुए सीधा हरिसभा चौक पहुंचेगी. जहां से सीधा क्लब रोड होते हुए जिला स्कूल मैदान में जत्था पहुंचेगी. उसके बाद अमर सिनेमा रोड से बने बैरीकेडिंग में प्रवेश करते हुए छोटी कल्याणी चौक से साहु रोड होते हुए बाबा गरीब नाथ मंदिर में प्रवेश करेगी, उसके बाद बाबा का जलाभिषेक किया जाएगा.
श्रावणी मेला को लेकर प्रशासन तैयार
एसडीएम का कहना है कि सावन माह की तैयारी करीब-करीब पूरी कर ली गई है. बैरीकेडिंग का काम अंतिम चरण में चल रहा है. बिजली पानी साफ-सफाई की व्यवस्था कराई जा रही है. बाबा गरीबनाथ मंदिर के पास जलाभिषेक के साथ बाबा का लाइव दर्शन LED स्क्रीन के माध्यम से कराई जाएगी. ताकि भक्त अपने आस्था के जल को बाबा पर चढ़ते हुए देख सकेंगे.
मजिस्ट्रेट की देखरेख में खोली गई दानपेटी
मजिस्ट्रेट की देखरेख गरीबनाथ मंदिर में गुरुवार को बड़ी दानपेटी खोली गई. डीएम द्वारा प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अनीता जायसवाल की देखरेख में दान पेटी को खोल कर रुपयों की गिनती शुरू की हुई. शाम सात बजे गिनती पूरी हुई, दान पेटी से छह लाख 89 हजार की प्राप्ति हुई.
यह दान पेटी करीब छह महीने बाद खोली गई थी. इसमें मिले सारे रुपये अच्छे हालत में थे. दान पेटी खोलने और रुपयों की गिनती होने तक मजिस्ट्रेट के अलावा गरीबनाथ मंदिर न्यास के सचिव एनके सिन्हा, मंदिर के लेखापाल आनंद पंकज और मंदिर के प्रधान पुजारी पं.विनय पाठक मौजूद रहे.
नीट पेपर लीक मामले में पटना AIIMS के मेडिकल छात्र कैसे फंसे? बिहार के रॉकी ने CBI के सामने उगला राज