14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shravani Mela: सड़क हादसे में कांवरियों की हो रही मौत, ब्रेन हेमरेज होने से भी बिगड़ी शिवभक्त की तबीयत

श्रावणी मेला में पैदल चल रहे शिवभक्तों की मौत सड़क हादसे के कारण हो रही है. ब्रेन हेमरेज होने से भी कांवरिये की सेहत बिगड़ी है.

Shravani Mela: श्रावणी मेला 2024 का शुभारंभ पिछले सोमवार को ही हो चुका है. सुल्तानगंज से देवघर तक के रास्ते कांवरियों से पटे हुए हैं. शिवभक्त सावन महीने में बाबा बैद्यनाथधाम देवघर, बाबा बासुकीनाथ समेत कई अन्य धार्मिक स्थलों की ओर कांवर लेकर रवाना हो रहे हैं. वहीं कई जगहों से दुर्भाग्यपूर्ण घटना भी सामने आ रही है. जहां कई कांवरिए सड़क हादसे की चपेट में आए हैं तो कुछ कांवरियों की तबीयत भी बिगड़ी है. सुल्तानगंज से देवघर के बीच कांवरिया पथ पर बीते दिन लूटपाट के विरोध पर एक कांवरिये की हत्या मामले की भी जांच चल रही है.

सड़क दुर्घटना में अररिया के कांवरिया की मौत, एक अन्य महिला कांवरिया जख्मी

बौंसी- हंसडीहा मुख्य मार्ग पर हैचला पेट्रोल पंप के समीप सड़क दुर्घटना में अररिया के 50 वर्षीय एक कांवरिया की मौत हो गयी. जबकि 32 वर्षीय अन्य कांवरिया गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बताया जाता है कि बेलगाम तेज रफ्तार वाहन ने पीछे से धक्का मार दी और तेज रफ्तार से फरार होने में सफल रहा. घटना गुरुवार देर रात की है. जानकारी के अनुसार जमशेदपुर की बीएमबी टाटा मंडली के बैनर तले कांवरियों का जत्था भागलपुर से जल लेकर पैदल ही बासुकीनाथ की ओर जा रहे था.

ALSO READ: Shravani Mela: कांवरिया पथ पर हत्या, करंट लगने से भी बम की मौत, एक दिन में तीन कांवरियों की गयी जान

वाहन ने मारी कांवरिये को टक्कर, मौत

बताया जाता है कि हैचला मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के समीप पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन के द्वारा कांवरिया को धक्का मार दिया. दुर्घटना में अररिया के बहादुरपुर निवासी भरत तांती का 50 वर्षीय पुत्र विजय कुमार तांती और जमशेदपुर के युग सिलाई के सोनू अग्रवाल की पत्नी पूनम अग्रवाल गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. साथ चल रहे अन्य कांवरियों की मदद से दोनों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बौंसी लाया गया. जहां गंभीर रूप से जख्मी विजय की हालत खराब होने पर इलाज के लिए भागलपुर लाया गया. बताया जाता है कि देर रात इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गयी. जख्मी महिला शिव पार्वती धाम में अपने पति व अन्य कांवरियों के साथ रात से मौजूद है.

बासुकीनाथधाम जा रहे कांवरिया की सड़क हादसे में मौत

भागलपुर जिला के कजरैली थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव के रहने वाले विजय तांती की गुरुवार देर रात हुए सड़क हादसे में मौत हो गयी. मायागंज अस्पताल द्वारा देर रात ही घायल को मृत घोषित किये जाने के बाद बरारी पुलिस को पीआइ सौंपी गयी. शुक्रवार सुबह बरारी पुलिस ने मृतक के भाई प्रवीण कुमार का फर्द बयान दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के भाई ने बताया कि गुरुवार को उनका भाई विजय सुल्तानगंज से जल लेकर बासुकीनाथ जा रहा था. जहां बांका जिला अंतर्गत बौंसी के श्याम बाजार इलाके में किसी अज्ञात ट्रक ने उनके भाई को धक्का मार दिया.

बाइक के धक्के से यूपी का कांवरिया घायल

बांका जिला में कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर जमुआ मोड़ के निकट बाइक के धक्के से उत्तरप्रदेश का एक कांवरिया जख्मी हो गया. बलिया जिला के दूबहर गांव निवासी जनार्दन गुप्ता का 39 वर्षीय जख्मी पुत्र बबलू गुप्ता को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए देवघर भेज दिया.

नालंदा के कांवरिया को हुआ ब्रेन हेमरेज, देवघर रेफर

सुल्तानगंज से देवघर कांवरिया पथ पर कटोरिया में एक कांवरिये की तबीयत बिगड़ गयी. कांवर लेकर बाबाधाम की यात्रा कर रहे नालंदा जिला के एक कांवरिया की अचानक तबीयत बिगड़ गयी और वे बेहोश हो गये. गांव के ही साथी कांवरिया ने पीड़ित कांवरिया शैलेंद्र प्रसाद (55वर्ष) ग्राम परोहा जिला नालंदा को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया. चिकित्सक के अनुसार पीड़ित कांवरिया का अचानक ब्लड प्रेशर अत्यधिक ज्यादा हो जाने के कारण ब्रेन हेमरेज होने की आशंका जतायी गयी है. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहोशी की हालत में ही देवघर रेफर कर दिया गया है.

महिला कांवरिया की हादसे में मौत, बच्ची की हालत नाजुक

पूर्णिया जिले में चंपावती के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक महिला कांवरिया की मौत हो गयी. जबकि सात साल की बच्ची की हालत नाजुक है. मृतका की पहचान सहरसा जिले के सोनवर्षा थाना के भस्ती बिन टोली निवासी शांति देवी (32) के रूप में हुई ,जबकि घायल बच्ची आंचल कुमारी 7 वर्ष है. रिश्तेदार रबीन महतो ने बताया कि देवघर में उनके बेटे का मुंडन कार्यक्रम था. इसी को लेकर वे रिश्तेदार के साथ सरसी के सिहली बिनटोली गांव स्थित अपने घर से देवघर जा रहे थे. कांवरिया शांति देवी भी मधेपुरा जिले के पतरघट गांव में रहने वाली उनकी बहन गिरिजा देवी के साथ उनके घर आयी थी. यहां से सभी कांवरिया देवघर के लिए निकले थे. इसी क्रम में ईंधन लेने पिकअप वैन पेट्रोल पंप पर लगी. इसके बाद महिला कांवरिया पिकअप वैन से उतरी. इसी क्रम में मीरगंज की ओर से आ रही तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने दोनों को रौंदकर भाग निकला. आनन-फानन में दोनों को अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा ले जाया गया. जहां महिला कांवरिया की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जीएमसीएच पूर्णिया रेफर कर दिया जहां इलाज के क्रम में महिला की मौत हो गई. जबकि बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें