Loading election data...

सुल्तानगंज: 54 फीट का आकर्षक कांवड़ लेकर कांवड़ियों का दूसरा जत्था बाबाधाम रवाना, 500 कांवड़ियों में 50 से अधिक महिलाएं शामिल…

shravani mela 2024: एकादशी की पवित्र तिथि पर पटना सिटी से दूसरे जत्थे के कांवड़िया 54 फीट कांवर लेकर बाबा धाम के लिए रवाना हो गए हैं. बता दें कि 54 फिट कांवर का एक जत्था पहले रवाना हो चुका है. कांवड़िया ढ़ोल, मंजीरा की थाप पर बाबा के भक्ति में झूमते नजर आ रहे थे.

By Shubhankar Jha | August 1, 2024 9:41 AM
an image

shravani mela 2024: एकादशी की पवित्र तिथि पर पटना सिटी से दूसरे जत्थे के कांवड़िया 54 फीट कांवर लेकर बाबा धाम के लिए रवाना हो गए हैं. बता दें कि 54 फिट कांवर का एक जत्था पहले रवाना हो चुका है. कांवड़िया ढ़ोल, मंजीरा की थाप पर बाबा के भक्ति में झूमते नजर आ रहे थे.

इस जत्था में 500 कांवड़िए शामिल थे जिसमें 50 से अधिक महिला नजर आ रही थीं. यह कांवड़िया का जत्था बुधवार सुबह कांवर को तैयार कर गंगाजल भर कर बाबा धाम को रवाना हुए.

यह कांवड़ियों का जत्था 2008 से लगातार आ रहा बाबाधाम

श्रीश्री विशाल शिवधारी कांवर संघ पटना सिटी के अध्यक्ष विनोद बाबा ने कहा कि वर्ष 2008 से लगातार हमलोग बाबाधाम आ रहे हैं. कांवर का वजन लगभग 300 किलोग्राम का है. पटना सिटी से कांवर को वाहन के सहारे सुलतानगंज लाया गया.

यहां आकर्षक कांवर को तैयार कर कंधा देने के लिए कांवरिया आतुर दिख रहे थे. बता दें कि कांवर को कंधा देने वाले टेंशन मुक्त रहते हैं. कभी भी किसी प्रकार की कमी उन्हें नहीं होती है. बोल बम का जयकारा लगाते कांवरिया बाबा धाम शुक्रवार को पहुंच जाएंगे.

ये भी पढ़ें: निशानेबाज श्रेयसी सिंह पेरिस ओलंपिक से हुईं बाहर, टॉप 6 में जगह नहीं बना पाईं बिहार की विधायक…

एक साथ नौ कांवड़िया कांवड़ को देते हैं कंधा

इस 54 फिट के कांवर में भगवान शिव और मैया पार्वती का आकर्षक मूर्ति, शिव और शक्ति का प्रतिबिंब दिखाई पड़ रहा है. कांवर में गणेश जी, बजरंगबली, मैया पार्वती आदि के मूर्ति भी नजर आ रहे हैं. कांवर में सभी कांवड़ियों का जलपात्र है. एक साथ नौ कांवड़िया बारी-बारी से कंधा देकर चल रहे थे. कांवड़ियों ने बताया कि बाबा ने हर मनोकामना पूर्ण किया है.

दिल्ली के सब्जी मंडी में मकान ढ़हा , IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

Exit mobile version