Shravani Mela Bihar Live : सावन महीने में नहीं होगी सड़कों पर ट्रैफिक की समस्या

Shravani Mela Bihar Live : सावन को लेकर शहर के सभी शिव मंदिरों में तैयारी पूरी कर ली गयी है. हरेक जगह फूल-पत्तियों व अन्य सजावट का काम शुरू हो चुका है. हरेक मंदिरों में अनुष्ठान की तैयारी चल रही है. श्रावणी मेले से जुड़े ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2022 4:25 PM
an image

मुख्य बातें

Shravani Mela Bihar Live : सावन को लेकर शहर के सभी शिव मंदिरों में तैयारी पूरी कर ली गयी है. हरेक जगह फूल-पत्तियों व अन्य सजावट का काम शुरू हो चुका है. हरेक मंदिरों में अनुष्ठान की तैयारी चल रही है. श्रावणी मेले से जुड़े ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

लाइव अपडेट

सावन महीने में नहीं होगी सड़कों पर ट्रैफिक की समस्या

सावन महीने की शुरुआत के साथ ही बिहार में कांवर यात्रा शुरू हो गई है. श्रद्धालु आज से सभी शिव मंदिरों में जलाभिषेक करेंगे. कोरोना काल के बाद पहली बार श्रावणी मेले का आयोजन हुआ है. मुजफ्फरपुर में बाबा गरीबनाथ मंदिर में तैयारी पूरी कर ली गयी है. भगवा रंग से कांवरिया पथ सज चुका है, वहीं दुकानदार भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. कांवर यात्रा के दौरान सड़कों पर ट्रैफिक की समस्या देखने को मिलती है, जिसको कम करने के लिए बिहार में 45 से ज्यादा वैकल्पिक मार्ग बनाए गए हैं.

भीष‍ण गर्मी में कांवर लेकर जाते श्रद्धालु

गेरुआ रंग से सजा कांवरिया पथ

भक्तजनों के चेहरे पर रहेगी एक महीने तक रौनक

भक्तजनों के लिए श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन

श्रावणी मेला के अवसर पर शिवभक्तों की सुविधा में भारी बढ़ोतरी हुई है. भक्तजनों के लिए रेलवे द्वारा श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया गया है. गया-जसीडीह (वाया पटना), पटना-जसीडीह, पटना-आसनसोल एवं रक्सौल-भागलपुर जैसे कई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाया जाएगा. सावन के प्रथम दिन ही पूरा रेलवे-स्टेशन बाबा भोलेनाथ के जयकारे से गुंजमय हो गया है .

प्रशासन ने की सुरक्षा की पूरी तैयारी 

इस बार सावन की शुरुआत 14 जुलाई 2022 से 12 अगस्त तक होगी. सावन का आज पहला दिन है और भारी संख्या में भक्तों की भीड़ देखी जा रही है. भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर ली है.

जलार्पन करने के लिए श्रद्धालु हैं तैयार

दो वर्षों के लंबे समय के बाद श्रावणी मेला आयोजित किया जा रहा है. कांवरियों की खुशी उनके चेहरे पर साफ दिखाई दे रही है. श्रावणी मेले की शुरुआत से पहले ही कांवरी जत्था बनाकर भोले बाबा के दर्शन के लिए अशोक धाम को रवाना हो चुके हैं.

लंबे समय के बाद बाबा को जल चढ़ाने निकले श्रद्धालु

शिवशक्ति मंदिर में तीसरी सोमवारी पर भजन संध्या

शिव शक्ति मंदिर के महंत अरुण बाबा ने बताया कि श्रद्धालुओं को पूजा करने में दिक्कत नहीं हो, इसके लिए शिव सेवक भी लगाये गये हैं. यहां पर प्रत्येक सावन सोमवार को रुद्राभिषेक होगा. सावन की तीसरी सोमवारी को भजन संध्या का आयोजन होगा.

सुरक्षा को लेकर मंदिर प्रबंधन सजग

सुरक्षा को लेकर शहर के सभी मंदिर प्रबंधन सजग है. सुरक्षा के लिए बूढ़ानाथ व शिवशक्ति मंदिर की ओर से एसएसपी से मिल कर सुरक्षा बल की मांग की गयी है, ताकि किसी तरह की अनहोनी को रोका जा सके. वहीं मंदिरों में एहतियात के तौर पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं.

मेला क्षेत्र को 14 सेक्टर में बांटा गया है

मेला क्षेत्र को 14 सेक्टर बनाया गया है. प्रत्येक सेक्टर में निगरानी के लिए मजिस्ट्रेट व पुलिस बल तैनात किये गये हैं. कच्चा कांवरिया पथ पर घुड़सवार पुलिस व वाहन गश्ती दल सुरक्षा में लगाये गये हैं. जिला स्तर पर स्थायी रूप से नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है. एक दर्जन मोबाइल मोटरसाइकिल गश्ती दल की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है.

सुरक्षा को लेकर तैयारी पूरी

मेला अवधि में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए एसडीओ व दो डीएसपी के साथ लगभग तीन हजार पुलिस बल की तैनाती की गयी है. महिला पुलिस बल और घुड़सवार दल भी शामिल हैं. मेला क्षेत्र में छह सहायक थाना बनाये गये हैं. कांवरिया मार्ग में अन्य सभी स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है.

40 डॉक्टरों की रहेगी तैनाती

श्रावणी मेला में शिव भक्तों को स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए भागलपुर व बांका जिले में 40 चिकित्सकों को ड्यूटी पर लगाया गया है. चिकित्सकों को सुलतानगंज से बांका के दुम्मा तक सरकारी हेल्थ कैंप में ड्यूटी पर लगाया गया है.

विधायक ने किया मेला क्षेत्र का निरीक्षण

विधायक प्रो ललित नारायण मंडल ने नमामि गंगे गंगा घाट पर उद्घाटन मंच व दर्शक दीर्घा का निरीक्षण किया. जेइ को घाट किनारे पर्याप्त जीओ बैग लगाने को कहा. मौके पर अरुण कुमार चौधरी, सदानंद कुमार, संजय कुमार मंडल, संजय कुमार चौधरी, संजीव कुमार, आदि मौजूद थे.

विधान सभा अध्यक्ष ने किया रुद्राभिषेक

लखीसराय अशोक धाम मंदिर में रुद्राभिषेक करते विधान सभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, राजद विधायक प्रह्लाद यादव, जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, एसपी पंकज कुमार, एसडीओ संजय कुमार

14 स्थानों पर चिकित्सा शिविर

गंगा घाट पर मुख्य नियंत्रण कक्ष के आलावा पुलिस शिविर, चिकित्सा शिविर, पेयजल, शौचालय की व्यवस्था की गयी है. तीन पाली में सफाई होगी. 14 स्थानों पर चिकित्सा शिविर लगाये गये हैं. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की आेर से पांच स्थानों पर सूचना केंद्र स्थापित किये हैं.

श्रावणी मेला आज से, शाम चार बजे डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद करेंगे उद्घाटन

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का गुरुवार को उद्घाटन होगा. सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. नमामि गंगे जहाज घाट पर शाम चार बजे उद्घाटन होगा. गुरुवार से कांवरियों का चलना शुरू हो जायेगा. उदघाटन डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद करेंगे.

Exit mobile version