लाइव अपडेट
कांवरिया पथ पर दिखी भाईचारे की खूबसूरत तस्वीर
त्तरवाहिनी गंगा सुल्तानगंज से जल उठाने के बाद पटना के रहने वाले एक 86 बुजुर्ग देवेंद्र सिंह 30 किलोमीटर यात्रा करने के बाद चलने में असमर्थ हो गए, इसके बाद अकेले यात्रा कर रहे इस बुजुर्ग का हाथ गाजीपुर के रहने वाले एक परिवार ने थाम लिया और कावड़ यात्रा के दौरान बुजुर्ग को बाबा दर्शन कराने का संकल्प लिया. आज पूरा परिवार देवेंद्र सिंह को लेकर बाबाधाम पहुंच गया.बता दें, 85 वर्षीय देवेंद्र सिंह आर्मी से रिटायर हैं और पिछले 26 सालों से कावड़ यात्रा कर रहे हैं.
गंगा स्नान के दौरान एक कांवरिया गिरकर हुआ घायल
मध्य प्रदेश से सुल्तानगंज आए एक कांवरिया मोहित गंगा नदी में स्नान के दौरान गिरकर घायल हो गए. हालांकि प्रशासन ने आनन-फानन में घायल कांवरिये को रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने घायल कांवरिया का उपचार किया. फिलहाल कांवरिया खतरे से बाहर है.
गंगा नदी के जलस्तर में दर्ज की गई बढ़ोतरी
रविवार को नमामि गंगे घाट पर कांवरियों की भीड़ उमड़ी. गंगा के जलस्तर में मामूली वृद्धि हुई है. कड़ी धूप में शहर के तपते सड़क पर कांवरियों को चलने में काफी परेशानी हो रही है. हालांकि इस बार शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुव्यवस्थित देखी जा रहा है. नो एंट्री में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाया गया है.
सोमवार को जलाभिषेक करने के लिए डाक बम ने शुरू की यात्रा
सोमवार को बाबा बैद्यनाथ पर जल चढ़ाने के लिए बड़ी तादाद में डाक बम संकल्प लेने के साथ ही सुल्तानगंज से दौड़ लगाना शुरू किया. डाक बम 24 घंटे के अंतराल में लगातार बिना रुके चलते और दौड़ते हैं, सीधे बाबा धाम पर जाकर रुकते हैं. कांवरिया पथ पर डाक बम रूकते नहीं हैं. यदि वो रूके तो उनकी यात्रा पूरी नहीं मानी जायेगी. डाक बम वाले कांवरियों के लिए खास पूजा की सुविधा भी दी जाती है. इसके लिए भागलपुर प्रशासन उन्हें सुल्तानगंज में निर्गत पास देता है. इस पास के जरिए डाक बम देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम में विशेष पूजा कर सकते हैं.
सुलतानगंज में उमड़ी बाबा भक्तों की भीड़
बाबा बैद्यनाथ पर सोमवारी जल चढ़ाने के लिए बड़ी तादाद में कांवरियों ने रविवार को सुल्तानगंज के उत्तरवाहिनी गंगा के पवित्र जल में डुबकी लगाकर स्नान किया. इसके बाद विधि विधान के साथ ताम्र पात्र व अन्य पात्रों में जल लेकर बाबाधाम की ओर पूरी आस्था के साथ बोल बम का महामंत्र जाप करते आगे बढ़ते नजर आए. कांवरियों के मुखारविंद से निकल रहे बोल बम के महामंत्र से वातावरण गुंजायमान होता रहा.
सुहाने मौसम ने यात्रा को बनाया आसान
सावन (Sawan 2022) के बीते दिन जमकर मेघ बरसे. इससे मौसम सुहाना हो गया. तपती धूप व उमस भरी गर्मी से कांवरियों को राहत मिली. जानकारी के अनुसार रविवार को लगभग 1.50 लाख कांवरियों ने जल उठाया है.