लाइव अपडेट
केसरिया रंग सराबोर रहा कांवरिया पथ
श्रावणी मेला (Shravani Mela) के 15वें दिन सुल्तानगंज में कांवरियों की भीड़ उमड़ी. शुक्रवार को सुबह से ही कांवरिया नमामि गंगे घाट और सीढ़ी घाट पहुंचने लगे. इस दौरान लोगों ने स्नान–ध्यान, संकल्प के साथ गंगा जल भरा और उसे कांवर में लटकाकर बाबा धाम को चल दिए. घाट से लेकर कांवरिया पथ तक का माहौल बोल बम से गुंजायमान हुआ. काफी संख्या में महिलाएं और बच्चे सुल्तानगंज से देवघर के लिए रवाना हुए. सुल्तानगंज में अजगैवीनाथ धाम स्थित मेला क्षेत्र और कांवरिया पथ केसरिया रंग सराबोर रहा.
भक्तों की हर मनोकामना होती है पूरी
सावन का पावन महीना चल रहा है. इस पवित्र महीने में भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना की जाती. मान्यता है कि इस मास में शिवजी की पूजा-आराधना और व्रत का भक्तों को विशेष फल मिलता है. इस महीने की गई पूजा-अर्चना से भोलेनाथ जल्द प्रसन्न होकर भक्तों को मनोकामना पूरी करते हैं. बैद्यनाथ धाम में स्थापित शिवलिंग 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. यहां देश के कोने-कोने से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं और बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक करते हैं.
सुलतानगंज से लेकर देवघर तक शिवमय हुआ वातावरण
शुक्रवार को भी सुलतानगंज में के विभिन्न गंगा घाटों पर शिवभक्तों की भारी भीड़ नजर आई. इस दौरान कांवरिया पथ पूरा नारंगीमय नजर आया. सावन की रिमझिम फुहारों ने कांवरियों को राहत दी. बारिश के बाद कांवरियां तेज कदमों से बाबा के दर देवघर की ओर बढ़ते नजर आए.