लाइव अपडेट
बारिश में झूम उठे कांवरिया, लाखों भक्तों ने किया जलाभिषेक
श्रावणी माह के पावन अवसर पर रविवार को बाबा पर जलार्पण के लिए बाबाधाम आने वाले कांवरियों में उत्साह अपने परवान पर था. दिन में कड़ी धूप में कांवरियों को हल्की परेशानी भी हुई, मगर दोपहर बाद तेज बारिश ने शिवभक्तों को बड़ी राहत दी. नाचते-झूमते हुए कांवरियों का रेला तेजी से बढ़ने लगा. बोल बम के जयघोष के साथ भक्त भोलेनाथ को जला चढ़ाने के लिए आगे बढ़ने लगे. बाबाधाम पहुंचने के बाद श्रद्धालु शिवगंगा घाट पर डुबकी लगाते हुए पूजा-अर्चना के लिए संकल्प कराते हुए जलार्पण के लिए कतार में लगने लगे.
जल भरकर देवघर के लिए रवाना हो रहे भक्त
सुलतानगंज स्थित उत्तरवाहिनी गंगा से जल भरने को कांवरियों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. नई सीढ़ी घाटा से कांवरियों ने जल उठाया. मौसम के बदले मिजाज ने शिवभक्तों को राहत दी. कच्ची कांवरिया पथ पर जोश के साथ कांवरियां बाबाधाम की ओर बढ़ते जा रहे है. श्रद्धालुओं की भोलेनाथ के प्रति अटूट आस्था देखते ही बन रही है.
तीसरे सोमवारी पर बन रहा है खास संयोग
सावन का महीना भगवान शिव को अति प्रिय है. इसके अलावा इस माह के सोमवार शिव जी की पूजा और जलाभिषेक के लिए उत्तम माने जाते हैं. इस साल सावन माह में चार सोमवार पड़ रहे हैं, जिसमे दो सोमवार बीत चुके हैं. पहला सोमवार 18 जुलाई व दूसरा सोमवार 25 जुलाई को था. अब शिव भक्तों को तीसरे सोमवार का इंतजार है. कल 1 अगस्त को तीसरा सावन माह का तीसरा सोमवार है. हिंदू पंचांग के अनुसार, तीसरे सोमवार पर खास संयोग बन रहे हैं। सावन के तीसरे सोमवार के दिन ही विनायक चतुर्थी पड़ रही है. इसी दिन सावन माह की विनायक चतुर्थी भी है. इसके अलावा इस दिन शिव योग और रवि योग का संयोग बन रहा है. ऐसे में इस दिन पूजा करने से शिव जी के साथ भगवान गणेश की भी कृपा प्राप्त होगी.
हजारों शिवभक्त पहुंचे सुलतानगंज
भगवान शिव के प्रिय सावन महीने की तीसरी सोमवारी कल है. इसको लेकर शिव भक्तों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए लाखों की संख्या में कांवड़िया सुलतानगंज पहुंच चुके है. यहां स्नान-ध्यान करने के बाद कांवरियां देवघर के लिए रवाना होंगे.