14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेला: कच्चा कांवरिया पथ की तैयारी में आयी तेजी, डेटलाइन में बचे हैं सात दिन

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले की तैयारी तेज हो गयी है. कच्चा कांवरिया पथ पर सभी विभाग की तैयारी शुरू है. शौचालय, धर्मशाला, बिजली, पानी, बालू बिछाने का कार्य की तैयारी हो रही है. काम को पूरा करने का डेटलाइन में सात दिन ही बचे हैं.

भागलपुर: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले की तैयारी तेज हो गयी है. कच्चा कांवरिया पथ पर सभी विभाग की तैयारी शुरू है. शौचालय, धर्मशाला, बिजली, पानी, बालू बिछाने का कार्य की तैयारी हो रही है. काम को पूरा करने का डेटलाइन में सात दिन ही बचे हैं. कच्चा पथ पर दुकान लगाने को लेकर दुकानदार अपनी तैयारी शुरू कर दिये है. बांस टेंट लगाने का काम तेजी से हो रहा है.

तेज गर्मी में सफेद बालू कष्टदायक

कच्चा पथ में पिछले बार ही गंगा का सफेद बालू बिछाया गया था, लेकिन तेज धूप में कांवरियों को चलने में काफी कष्टदायक होता है. जरूरत है पथ में लगातार पानी का छिड़काव करने की. पानी का लगातार छिड़काव नहीं करने से बालू गर्म हो जाता है. कांवरियों को चलना मुश्किल हो जाता है. सालों भर विशेष तिथि पर जाने वाले बाबा के भक्तों का कहना है कि गंगा का सफेद बालू सालों भर कांवरिया के लिए जी का जंजाल बना रहता है. किसी तरह एक महीना तो संवेदक पथ में पानी का छिड़काव कर दुरुस्त करता है. सावन समाप्त होते ही इसकी देखरेख की व्यवस्था नहीं होने से बालू पर चलने में काफी परेशानी होती है. सालों भर चलने वाले कांवरिया नीलम दीदी, प्रभु जी, दिलीप चौधरी, सुरेश शर्मा, नंद बाबा ने बताया कि श्रावणी मेले के बाद गंगा का सफेद बालू पथ में चलने में काफी परेशानी होती है. पानी का छिड़काव समय-समय पर करने की जरूरत है. पथ पर सालो भर इसकी देखरेख की व्यवस्था की जाय.

Also Read: प्रधानमंत्री विद्या स्कीम: अब CBSE के टीवी चैनल के जरिये भी पढ़ाई कर सकेंगे छात्र, लांच होंगे कुल 200 चैनल
गंगा घाट पर बांस बैरिकेडिंग का कार्य शुरू

गंगा घाट पर सुरक्षित स्नान को लेकर बांससे बैरिंकेडिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है. घाट का समतलीकरण कर कांवरियों की सुविधा को लेकर तैयारी की जा रही है. नप के कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार ने शुक्रवार की रात निरीक्षण के बाद दिये गये निर्देश को लेकर पथ की मरम्मत व प्रकाश व्यवस्था को लेकर कार्य शुरू कर दिया. पंडाल व मंच बनाने के लिए लगातार सामान से भरा ट्रक नमामि गंगे घाट पहुंच रहा है. 25 जून तक काम पूरा कर लेने का डेडलाइन तय किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें