22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेला: कांवरिया गंगा घाट से कोरिडोर होते पहुंचेंगे कच्चा पथ, तैयारी जोरों पर, डेडलाइन तय

बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मेला संबंधी तैयारी पर सुझाव लिया गया. बिजली, पानी, सड़क, पार्किंग स्थल, साफ-सफाई, सुरक्षा सहित सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. कांवरियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर रोड मैप तैयार किया गया.

सुलतानगंज: श्रावणी मेला तैयारी को लेकर शनिवार को नगर परिषद के सभागार में सदर एसडीओ धनंजय कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मेला संबंधी तैयारी पर सुझाव लिया गया. बिजली, पानी, सड़क, पार्किंग स्थल, साफ-सफाई, सुरक्षा सहित सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. कांवरियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर रोड मैप तैयार किया गया. सदर एसडीओ ने सभी विभाग के अधिकारियों को मेला शुरू होने के एक सप्ताह पूर्व सभी कार्य को पूरा करने का डेट लाइन तय किया है.

कांवरियों को कोरिडोर से निकालने से जाम से मिलेगी राहत

सांसद प्रतिनिधि पवन केसान ने कहा कि गंगा घाट से जल भरकर बाबाधाम जाने के लिए कांवरियों को मुख्य चौक से गुजरना पड़ता है. स्टेशन रोड से भी कांवरिया रेलवे ओवरब्रिज के रास्ते कच्चा पथ पर पहुंचते हैं. ऐसे में जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. कोरिडोर बना कर गंगा घाट से कच्चा पथ तक कांवरिये को पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए. सदर एसडीओ ने बताया कि प्रस्ताव को डीएम की बैठक में रखा गया था, स्वीकृति मिल गयी है. इस कार्य को करने के लिए ट्रैफिक पुलिस को जिम्मेदारी सौंप दी गयी है.

Also Read: सीवान: नशे में धुत युवक ने आधा दर्जन लोगों पर किया रॉड से वार, बाइक पर जा रहे कुरियर बॉय की मौत
दो दिनों में जर्जर तार व पोल बदलने का निर्देश

जनप्रतिनिधियों ने बताया कि मेला के पूर्व मेंटेनेंस के नाम पर विद्युत आपूर्ति बाधित की जाती है, जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है. सेक्टर बना कर मेंटेनेंस कार्य करने की मांग रखी गयी. सदर एसडीओ ने बिजली विभाग के एसडीओ को निर्देश दिया कि सेक्टर का निर्धारण कर बिजली का मेंटेनेंस करें. दो दिनों में मेला क्षेत्र में जर्जर तार और पोल बदलने का निर्देश दिया. विधायक प्रो ललित नारायण मंडल ने कहा कि अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो कार्रवाई के लिए मंत्रालय को पत्र लिखा जायेगा.

अंगिका कलाकार की रहेगी उपस्थिति

जदयू नेता सुधीर कुमार प्रोग्रामर ने बताया कि मेला के दौरान प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम में अंगिका के कलाकारों को आमंत्रित नहीं किया जाता है. सदर एसडीओ कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में अंगिका के कलाकारों को इस बार आमंत्रित किया जायेगा. आवेदन सांस्कृतिक कार्यक्रम कोषांग में लिया जा रहा है.

Also Read: सीवान: बंद मकान से मिला लापता युवक का शव, प्रेम प्रसंग बताकर पुलिस ने नहीं लिया था संज्ञान
गंगा घाट से रेलवे ओवरब्रिज तक बिछाये कालीन

गंगा घाट से रेलवे ओवरब्रिज कच्चा कांवरिया पथ तक सड़क पर कालीन बिछाने व बेहतर पार्किंग सुविधा की मांग की गयी. मेला क्षेत्र के स्कूलों को बंद करने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने आपत्ति दर्ज करते हुए इसमें सुधार करने की मांग की. सदर एसडीओ ने बताया कि इस प्रस्ताव को जिला स्तरीय बैठक में रखा जायेगा. बैठक में स्वास्थ्य विभाग की तैयारी की समीक्षा हुई. 12 स्थानों पर शिविर लगाये जायेंगे. एंबुलेंस, डॉक्टर, दवा की मांग विभाग को भेज दी गयी है. मेला पूर्व सारी तैयारी पूरी कर ली जायेगी.

घाट पर तीन लेयर रहेगी सुरक्षा, चोर उचक्कों पर रहेगी कड़ी निगरानी

श्रावणी मेला के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया जायेगा. गंगा घाट पर सुरक्षा का इंतजाम इस बार तीन लेयर में करने का प्रस्ताव लिया गया है. घाट पर चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए सादे लिबास में पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. घाट पर दुकानदारों को अपनी-अपनी दुकानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया है. जो इसका पालन नहीं करेगा, उस पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. मेला में इस बार निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा की संख्या बढ़ायी जायेगी. नो एंट्री का पालन हर हाल में कराया जायेगा. व्यावसायिक वाहनों को रात 12 से 2 के बीच शहर में प्रवेश करने की अनुमति दी जायेगी.

Also Read: इस गांव के तालाब से मिली हनुमान जी की दुर्लभ प्रतिमा, पहले भी प्रकट हो चुकी है भगवन विष्णु व गणेश की मूर्तियां
पंडा रजिस्ट्रेशन में नहीं होगी कोई गड़बड़ी

मेला के दौरान पंडा का रजिस्ट्रेशन में व्यापक गड़बड़ी करने का मुद्दा बैठक में उठाया गया. सदर एसडीओ ने कहा कि अभी से ही पंडा का रजिस्ट्रेशन कार्य शुरू करा दिया जायेगा. रजिस्ट्रेशन के नाम पर किसी भी पंडा सेदोहन नहीं किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें