Shravani Mela Special Train: श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने एक और ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. भागलपुर होकर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन दानापुर और बांका के बीच चलेगी. इस ट्रेन का परिचालन शुक्रवार से दानापुर से और बांका से शनिवार से शुरू होगा. दोनों दिशाओं से यह ट्रेन रोजाना 15-15 फेरा लगायेगी. दानापुर से 12 अगस्त तक और बांका से 13 अगस्त तक चलेगी.
03322 डाउन दानापुर-बांका श्रावणी स्पेशल दानापुर से शाम 5.30 खुलेगी और पटना, राजेंद्रनगर, खुशबूपुर, किऊल, अभयपुर, जमालपुर, सुल्तानगंज, अकबरनगर रुकते हुए रात 11.50 बजे भागलपुर पहुंचेगी. पांच मिनट के ठहराव के बाद रात 11.45 बजे भागलपुर से रवाना होगी और रात दो बजे बांका पहुंचेगी. 03321 अप बनकर यह ट्रेन बांका से दूसरे दिन सुबह 6.55 बजे रवाना होगी. बांका से यह ट्रेन 8.40 बजे भागलपुर और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए दोपहर 3:00 बजे दानापुर पहुंचेगी.
22 कोच की इस ट्रेन में 18 जनरल बोगियां एसएलआर है. प्रतिदिन इलेक्ट्रिक इंजन से चलने वाली इस ट्रेन का प्रारंभिक मेंटनेंस दानापुर में होगा. इस ट्रेन के चलने से भागलपुर, बांका व मुंगेर जिला के लोगों को सहूलियत होगी.
Also Read: Bihar : भागलपुर में लगेंगे इटली के CCTV कैमरे , कचरे, ट्रैफिक व अपराध समस्या के निदान की तैयारी
भागलपुर-बांका के बीच 13 स्टेशन व हॉल्ट है, लेकिन श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का केवल बाराहाट में ठहराव होगा. दोनों दिशाओं में दानापुर-बांका स्पेशल ट्रेन बाराहाट में रुकेगी. ठहराव दो मिनट के लिए होगा. दानापुर से आने के क्रम में यह ट्रेन रात 1.18 बजे बाराहाट पहुंचेगी और दो मिनट बाद रवाना हो जायेगी. बांका से चलने के क्रम में यह ट्रेन सुबह 7.15 बजे बाराहाट पहुंचेगी और दो मिनट पर रवाना होगी.