13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेला में सरायगढ़, रक्सौल और जयनगर से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, बाबाधाम और सुल्तानगंज पहुंचना होगा आसान

श्रावणी मेला के दौरान बाबाधाम और सुल्तानगंज जाने के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रही है. रेलवे ने सरायगढ़, रक्सौल और जयनगर से भी ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.

Shravani Mela Special Train: श्रावणी मेला 22 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. इसको लेकर प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है. रेलवे भी श्रावणी मेला को लेकर तैयारी कर रहा है. सावन में सुल्तानगंज और देवघर जाने के लिए यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ती है. ऐसे में यात्रियों को परेशानी न हो इसलिए रेलवे तीन और स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने जा रही है. यह ट्रेन सरायगढ़ से सहरसा होते हुए देवघर जायेगी. इसके अलावा रक्सौल से देवघर और जयनगर से आसनसोल के बीच भी ट्रेन परिचालन की जायेगी.

सरायगढ़ – देवघर एक्सप्रेस

सरायगढ़ देवघर एक्सप्रेस 05573/74 नंबर से चलेगी. यह ट्रेन सरायगढ़ से 3.05 बजे चलेगी और 11:30 बजे देवघर पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन देवघर से 11:45 बजे चलेगी और 22.15 बजे सरायगढ़ पहुंचेगी. इस ट्रेन का परिचालन 21 जुलाई से शुरू होगा. इसमें जनरल कोच होंगे.

रक्सौल – देवघर एक्सप्रेस

रक्सौल देवघर एक्सप्रेस ट्रेन रविवार, मंगलवार और गुरुवार को रवाना होगी. यह ट्रेन रक्सौल से सुबह 5.15 बजे रवाना होगी, जिसके बाद 9.50 बजे समस्तीपुर होते हुए 16:45 बजे देवघर पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन 17:45 बजे देवघर से रवाना होगी. यह रात 2:40 बजे समस्तीपुर जंक्शन पहुंचेगी.

Also Read: तेजप्रताप यादव ने अनंत अंबानी की शादी में सितारों के साथ शेयर की तस्वीरें, लिखा- स्टार विद स्टार्स

जयनगर आसनसोल एक्सप्रेस

जयनगर आसनसोल एक्सप्रेस 05597/98 नंबर से चलेगी. यह ट्रेन गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी. यह जयनगर से 22:00 बजे चलेगी और 11:30 बजे आसनसोल पहुंचेगी. यह ट्रेन रात 12:45 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें