Shravani Mela Special Train: सावन में शिवभक्तों को रेलवे विशेष तोहफा दिया है. शिवभक्तों के लिए रेलवे के तरफ से कई प्रकार की व्यवस्थाएं की गई हैं. इसी क्रम में रेलवे ने एक श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन के परिचालन में वृद्धि करने का निर्णय लिया है. पहले आसनसोल और दानापुर के बीच श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन को 04 ट्रिप में चलाने का निर्णय लिया गया था. लेकिन इस ट्रेन के प्रति कांवड़ियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए अब सप्ताह में 01 दिन के बजाए 04 दिन परिचालन करने का निर्णय लिया गया है.
इस स्पेशल ट्रेन की अवधि अब 05 अगस्त से 19 अगस्त तक कर दी गई है. जो आसनसोल से सोमवार, मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को खुलेगी. जबकि, दानापुर से इसकी अवधि 06 अगस्त से 20 अगस्त तक कर दी गई है. यहां से सप्ताह के मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को चलाई जाएगी.
जानें टाइमिंग (Shravani Mela Special Train Timing)
बता दें कि गाड़ी संख्या 03553 आसनसोल-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 05 अगस्त से 19 अगस्त तक सप्ताह में सोमवार, मंगलवार, बुधवार और गुरूवारको आसनसोल से 19.45 बजे खुलेगी. जो 21.16 बजे जसीडीह रुकते हुए 02.15 बजे दानापुर पहुंचेगी.
इसी तरह वापसी में यह स्पेशल ट्रेन गाड़ी सं. 03554 दानापुर से आसनसोल के लिए 06 से 20 अगस्त तक सप्ताह के मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को दानापुर से सुबह 03.15 बजे खुलेगी, 07.50 बजे जसीडीह रूकते हुए 09.45 बजे आसनसोल पहुंच जाएगी.
इन स्टेशनों पर ठहराव
इस स्पेशल ट्रेन दानापुर-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का ठहराव इन स्टेशनों पर होगा.
चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, जमुई, किऊल, लखीसराय, मनकट्ठा, बड़हिया, हाथीदह, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, खुसरूपुर, फतुहा, पटना साहिब, राजेन्द्रनगर और पटना जंक्शन.
क्या कुंवारी लड़कियां भी रखती है हरियाली तीज का व्रत