26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखपुर व देवघर के बीच 12 से चलेगी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन, पटना जंक्शन पर 831 लोगों से वसूला जुर्माना

हाजीपुर, पटोरी के रास्ते 05028 गोरखपुर-देवघर अनारक्षित श्रावणी मेला विशेष गाड़ी 12 जुलाई से 12 अगस्त तक प्रतिदिन चलेगी. वहीं 05027 देवघर-गोरखपुर अनारक्षित श्रावणी मेला विशेष गाड़ी 13 जुलाई से 13 अगस्त तक प्रतिदिन चलेगी.

पटना. श्रावणी मेले के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने पूरी तैयारी कर ली है. बाबा की नगरी देवघर जाने के लिए शिव भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है. हाजीपुर, पटोरी के रास्ते 05028 गोरखपुर-देवघर अनारक्षित श्रावणी मेला विशेष गाड़ी 12 जुलाई से 12 अगस्त तक प्रतिदिन चलेगी. वहीं 05027 देवघर-गोरखपुर अनारक्षित श्रावणी मेला विशेष गाड़ी 13 जुलाई से 13 अगस्त तक प्रतिदिन चलेगी.

श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 12 जुलाई को गोरखपुर से प्रस्थान करेगी

पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 05028 गोरखपुर-देवघर अनारक्षित श्रावणी मेला 12 जुलाई से गोरखपुर से रात 20.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन देवघर दोपहर 12.40 बजे पहुंचेगी.गाड़ी संख्या 05027 देवघरगोरखपुर अनारक्षित श्रावणी मेला विशेष गाड़ी 13 जुलाई से देवघर से रात 19.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन गोरखपुर पूर्वाह्न 11.20 बजे पहुंचेगी.

पटना जंक्शन पर टिकट जांच में 831 लोगों से वसूला गया जुर्माना

पटना जंक्शन पर शुक्रवार को विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया. इसमें पटना-गया रेल खंड में चलने वाली गाड़ियों में विशेष तौर पर जांच की गयी. रेलवे मजिस्ट्रेट के साथ चलाये गये जांच अभियान में बेटिकट 831 यात्रियों से पांच लाख अड़तीस हजार नौ सौ चालीस रुपये जुर्माना वसूल हुआ. जुर्माने की राशि नहीं जमा करने वाले 72 लोगों को मजिस्ट्रेट के सामने प्रस्तुत किया गया. जहां 60 लोगों ने जुर्माना भरा.

Also Read: पटना में सात डॉक्टर समेत 165 मिले कोरोना पॉजिटिव, राज्य भर में पाये गये 422 नये संक्रमित
जांच होने से अनारक्षित टिकट काउंटर पर भीड़ रही

विशेष टिकट जांच को लेकर पटना जंक्शन की प्लेटफॉर्म संख्या आठ , नौ व 10 प्लेटफॉर्म पर अफरा-तफरी रही. टिकट जांच अभियान को लेकर अनारक्षित टिकट काउंटर पर टिकट लेने वाले की जबरदस्त भीड़ रही. लोकल ट्रेनों से सफर करनेवाले यात्रियों की अधिक भीड़ थी. टिकट जांच के दौरान पटना-गया रेल खंड में चलनेवाली ट्रेन में विशेष जांच होने से अनारक्षित टिकट काउंटर पर भीड़ रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें