Loading election data...

कांवरियों के लिए खुशखबरी, अब सुल्तानगंज स्टेशन पर रुकेंगी ये ट्रेनें…

Sawan Special Trains: सावन मेले का शुभारंभ 22 जुलाई से होने जा रहा है. इसको लेकर तैयारियां जोरों सोरों से चल रही है. सावन मेले को लेकर रेलव ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है. कांवरियों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसको लेकर सुल्तानगंज स्टेशन पर कई ट्रेनों का ठहराव दिया गया है.

By Abhinandan Pandey | July 2, 2024 8:04 AM

Sawan Special Trains: सावन मेले का शुभारंभ 22 जुलाई से होने जा रहा है. इसको लेकर तैयारियां जोरों सोरों से चल रही है. सावन मेले को लेकर रेलव ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है. कांवरियों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसको लेकर सुल्तानगंज स्टेशन पर कई ट्रेनों का ठहराव दिया गया है.

वहीं कुछ स्पेशल ट्रेनें चलाने का भी निर्णय लिया गया है. इसके अलावा सुल्तानगंज स्टेशन पर शीतल पेयजल की मशीनों में भी वृद्धि की जा रही है.

इन ट्रेनों का होगा ठहराव (Special Train for Kanwariya)

22 जुलाई से विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले की शुरुआत हो रही है. इसे लेकर सुल्तानगंज स्टेशन पर भागलपुर-बेंगलुरु अंग एक्सप्रेस, भागलपुर-अजमेर शरीफ साप्ताहिक एक्सप्रेस, गया-कामाख्या एक्सप्रेस, मालदा-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस, मालदा-नई दिल्ली द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस का अतिरिक्त ठहराव एक माह के लिए दिया जाने का निर्णय लिया गया है.

इसके अलावा गोरखपुर-देवघर, दानापुर-भागलपुर सहित तीन जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनों की परिचालन होगी. मालदा रेल मंडल ने रेलवे को इसे लेकर पत्र भेजा है. मालदा रेल मंडल के रेल प्रबंधक विकास चौबे का कहना है कि कांवरियों को मिलने वाली सुविधाओं व सुरक्षा में विस्तार किया जा रहा है.

स्टेशन पर बढ़ाई जाएंगी शीतल पेयजल मशीन

सुल्तानगंज स्टेशन पर शुद्ध व शीतल पेयजल की मशीनों की संख्या में भी बढ़ोतरी की जा रही है. शौचालय स्टेशन के पूर्वी व पश्चिमी छोर पर हैं. इनकी संख्या भी बढ़ोतरी की जाएगी. कांवरियों के लिए निकास और प्रवेश द्वार अलग-अलग होगा.

सुलतानगंज गंगा घाट व मुख्य चौक पर ट्रेन के आवागमन का डिस्प्ले बोर्ड लगाया जाएगा ताकि श्रद्धालुओं को ट्रेनों की सही जानकारी मिले. सुल्तानगंज स्टेशन के प्लेटफार्मों पर कोच डिस्प्ले बोर्ड लगाने का काम जुलाई के पहले सप्ताह में पूरा हो जाएगा.

कांवरियों के लिए विशेष इंतजाम

जमालपुर और सुल्तानगंज स्टेशनों पर कांवरियों के लिए बिना लहसुन-प्याज के भोजन की भी व्यवस्था की गई है. स्टेशनों पर कावरियों की सुविधा के लिए अलग से मानीटरिंग कक्ष भी बनाया जाएगा. डीआरएम विकास का कहना है कि श्रावणी मेला में इस बार कावरियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसको लेकर रेल मंडल तत्पर है. अधिकारियों द्वारा इसकी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.

डीआरएम ने कहा कि श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी. सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम किया जाएगा. हर पहलू पर निगरानी रखी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version