Sawan 2022: भागलपुर से 3000 कांवरिये बासुकीनाथ धाम रवाना, जानें ऐतिहासिक 110वीं कांवर यात्रा के बारे में
श्रावणी मेला के दौरान भागलपुर जिला के कहलगांव में अद्भुत नजारा देखने को मिला जब 3000 कांवरियों ने कहलगांव के उत्तरवाहिनी गंगा तट से जल भरकर बाबा बासुकीनाथ धाम की यात्रा शुरू की.
ऐतिहासिक पड़ाव संघ की 110वीं कांवर यात्रा बुधवार को कहलगांव के उत्तरवाहिनी गंगा तट से बाबा बासुकीनाथ धाम के लिए शुरू हुई. कांवरों की झंकार, हर-हर महादेव व बोल बम के घोष से शहर का चप्पा-चप्पा गूंज उठा. जिस रास्ते से कांवरियों की टोली निकली, लोगों ने पुष्प की वर्षा से स्वागत किया.
करीब तीन हजार कांवरिये रवाना
पड़ाव संघ के अध्यक्ष संतोष चौधरी ने बताया कि इस यात्रा में करीब तीन हजार कांवरिये शामिल हैं. यात्रा शुरू होने से पूर्व अहले सुबह से ही शिवभक्तों ने राज घाट, चारोधाम घाट व सती घाट पर गंगा जल भरा. इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संकल्प लिया. कांवर और मां गंगा की आरती उतारी. माथे पे रोली चंदन लगाया. कलाई में रक्षा सूत्र बांधे.
51 फीट व 31 फीट के दो दो कांवर
यात्रा में शामिल 51 फीट व 31 फीट के दो दो कांवर आकर्षण के केंद्र रहे. अमरजीत, अमित, रवि, मदन, फिरोज, शुभम, लालू, रोहित, टिंकू, विक्की, बादल, पंकज व चंदन सहित 21 शिवभक्त शामिल थे. कांवर का निर्माण भागलपुर के अजीत कुमार ने किया है.
Also Read: Shravani Mela 2022: सुल्तानगंज में कांवरिया के वेश में घूमेगी पुलिस, चोरों को दबोचने के लिए बनी रणनीति
सुहाने मौसम में भजनों की फुहार पर नाच रहे थे भक्त :
यात्रा का शुभारंभ किला दुर्गा स्थान से हुआ. कांवरियों के आगे भव्य झांकी थी. भजनों की अनवरत बरसती फुहारों पर कांवरिया झूमते-नाचते आगे बढ़ रहे थे.
25 जुलाई को करेंगे बाबा बासुकीनाथ का जलाभिषेक
कांवरिया घोघा, सन्हौला, धोरैया, पंजवारा, बौंसी, हंसडीहा, राजा पोखर, श्याम बाजार, नोनीहाट, दर्शनिया होते हुए करीब 115 किमी की यात्रा के बाद द्वितीय सोमवारी आगामी 25 जुलाई को बासुकीनाथ धाम पहुंचकर जलाभिषेक करेंगे.
संघ की ओर से विशेष व्यवस्था :
पड़ाव संघ के साथ चलने वाले कांवरियों के लिए पग-पग विशेष सेवा मुहैया करायी गयी है. दोनों प्रहर भोजन, घुमंतू सेवा, मेडिकल सेवा, फलाहारी सेवा, चाय, नाश्ता, शिकंजी की व्यवस्था की गयी है. महाराज दुलारे मंडल व पुतुल राम की टोली की अगुआई में विशेष सेवा सुचारू रूप से अनवरत चौबीसों घंटे चलेगी.
भजन मंडली में ये शामिल
भजन मंडली में कानपुर की चर्चित टीम सुरजीत सिंह अलबेला, शेखर श्रीवास्तव, मेघना शर्मा, ब्यूटी पांडे, रूपेश राज, ऋषिका राज, रानी कौर, मुकुल आनंद जैसे कलाकार साथ चल रहे हैं.
Posted By: Thakur Shaktilochan