Loading election data...

Shravani Mela 2022: सुल्तानगंज गंगा घाट पर चोरों का आतंक, एक दर्जन कांवरियों के सामान गायब, हंगामा

Shravani Mela 2022: सुल्तानगंज के नये गंगा घाट पर चोरों का आतंक है. नमामि गंगे घाट पर बुधवार की सुबह एक दर्जन से अधिक कांवरियों के सामान गायब हो गये. पुलिस की कार्रवाई से नाराज पंडों और दुकानदारों ने हंगामा किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2022 5:22 PM
an image

श्रावणी मेला 2022 (Shravani Mela) के दौरान कांवरियों का हुजूम सुल्तानगंज में देखा जा रहा है. श्रद्धालु कोरोनाकाल के बाद अधिक उत्साह के साथ कांवर यात्रा पर निकल रहे हैं. लेकिन सुल्तानगंज में कांवरियों के सामान चोरों के निशाने पर हैं और आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही है जिसने कांवरिया और पुलिस प्रशासन, दोनों की नींद गायब कर दी है.

एक दर्जन से अधिक कांवरियों के सामान गायब

नमामि गंगे घाट पर बुधवार की सुबह एक दर्जन से अधिक कांवरियों के थैले, पैसे, मोबाइल व अन्य समान गायब हो गये. सूचना मिलने पर थाना की पुलिस ने चोरी के आरोप में तीन दुकानदारों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. साथ ही कई पंडों से भी पूछताछ करने लगी. इससे पंडे और दुकानदार गंगा घाट पर हंगामा करने लगे. उनका कहना था कि पुलिस ने कई लोगों को बेवजह हिरासत में ले लिया और पिटाई कर दी. कई लोगों को थाना लेकर चली गयी.

पंडों और दुकानदारों का विरोध प्रदर्शन

नियंत्रण कक्ष के पास पहुंच कर पंडों और दुकानदारों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. इनका कहना था कि कोई भी घटना होने पर पुलिस पंडों और दुकानदारों को प्रताड़ित करती है, जबकि कांवरिया के वेश में चोर-उचक्के घाट पर विचरण कर रहे हैं. इसे रोकना पुलिस का काम है. पुलिस की कार्रवाई का विरोध करते हुए पंडों ने दो घंटे तक संकल्प पूजन बंद कर दिया.

Also Read: Shravani Mela 2022: सुल्तानगंज में कांवरिया के वेश में घूमेगी पुलिस, चोरों को दबोचने के लिए बनी रणनीति
चोरी की घटना को रोकने की चिंता

दोपहर 12 बजे के बाद जाह्नवी गंगा परिषद के अध्यक्ष अजीत कुमार के साथ पुलिस पदाधिकारी ने वार्ता की. जिसमें कहा गया कि चोरी की घटना को रोकने के लिए सभी को आगे आना होगा. अजीत कुमार ने कहा हर साल मेला के दौरान चोरी की घटना होने पर पुलिस पंडों और दुकानदारों को ही परेशान करती है. कई निर्दोषों को भी जेल भेज दिया जाता है. पदाधिकारी द्वारा इस समस्या के समाधान का आश्वासन दिया गया, इसके बाद मामला शांत हुआ.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Exit mobile version