अरविंद महिला कॉलेज की प्राचार्या के खिलाफ Teaching & Non Teaching Staff गोलबंद, जानें क्या है पूरा मामला…
शिक्षक संघ एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का दावा है कि इस मामले की हम लोगों ने वीसी से भी शिकायत किया था. लेकिन, जब इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो मजबूरी में हम लोग ने कलमबंद हड़ताल करने का फैसला लिया हूं.
अरविंद महिला कॉलेज (Arvind Mahila College Principal) की प्राचार्या के मनमानी के खिलाफ शिक्षक संघ एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी पिछले चार दिनों से हड़ताल पर हैं. शिक्षक संघ एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी का कहना है कि जब तक प्राचार्या को नहीं हटाया जाता है तब तक हम लोग अपना आंदोलन जारी रखेंगे. शिक्षक संघ एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का कहना है कि प्राचार्या अपने साथ काम करने वाले कर्मचारियों के साथ गलत तरीके से पेश आती है. इससे काम करने में परेशानी होती है.
शिक्षक संघ एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का दावा है कि इस मामले की हम लोगों ने वीसी से भी शिकायत किया था. लेकिन, जब इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो मजबूरी में हम लोग ने कलमबंद हड़ताल करने का फैसला लिया हूं. शिक्षक संघ एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का कहना है कि प्राचार्या पुलिस के बल पर हमारे आंदोलन को कमजोर करने का प्रयास कर रही हैं. लेकिन हम डरने वालों में से नहीं हैं. जब तक विश्वविध्यालय प्रशासन प्राचार्या को नहीं हटाती है तब तक हम लोग अपना आंदोलन जारी रखेंगे.