16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shrikrishna Mahotsav: दही -हांडी फोड़ने वाले को मिलेगा 1 लाख, 51 हजार और 25 हजार रुपये का नकद इनाम

महोत्सव परिसर में दस फीट का कृष्ण पथ बनाया जायेगा. इस पथ भगवान श्रीकृष्ण के जीवन लीलाओं को चित्र के माध्यम से सजाया जायेगा.

पटना में पहली बार तीन दिवसीय (5 से 7 सितंबर) श्रीकृष्ण महोत्सव का आयोजन मिलर स्कूल के मैदान में किया जा रहा है. इसके लिए जर्मन हैंगर बनाया जायेगा. इसमें 600 वीआइपी लोगों की बैठने की सुविधा होगी. महोत्सव परिसर में दस फीट का कृष्ण पथ बनाया जायेगा. इस पथ भगवान श्रीकृष्ण के जीवन लीलाओं को चित्र के माध्यम से सजाया जायेगा. इस बात की जानकारी शनिवार को श्री दशहरा कमिटी ट्रस्ट के अध्यक्ष अरुण कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि पटना में पहली बार कमिटी तीन दिवसीय श्रीकृष्ण महोत्सव का आयोजन कराने जा रही है. कार्यक्रम स्थल के आसपास इलाके में बड़े साइज में 400 पताका लगाया जायेगा. साथ ही पूरे परिसर में छह एलइडी टीवी लगाया जायेगा.

महोत्सव के चेयरमैन कमल नोपानी ने बताया कि 5 सितंबर को महोत्सव का उदघाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. उद्घाटन कार्यक्रम शंखनाद, डमरू वादन, बांसुरी वादन से होगा. इस मौके पर नृत्यनाटिका का भाव विभोर रंगारंग कार्यक्रम कलाकार प्रस्तुत करेंगे. वहीं तृप्ति शाक्या एवं उनकी मंडली द्वारा कृष्ण भजन प्रस्तुत करेंगी. बांसुरी वादन बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के पांच कलाकार करेंगे.

वहीं छह सिंतबर को भगवान श्री कृष्ण पर प्रख्यात विद्वानों द्वारा परिचर्चा होगा. इसके मुख्य वक्ता आचार्य डा. चन्द्रभूषण मिश्र और कृष्ण चरित मानस के रचनाकार डा. विजय सोनकर शास्त्री होंगे. शाम में महोत्सव का उद्घाटन राज्यपाल करेंगे. इसके बाद प्रिंस डांस ग्रुप द्वारा लाइट एवं साउण्ड पर प्रदर्शन. इसके अलावा चन्द्रयान का चांद पर पहुंचने और कृष्ण जन्म एवं उनके जीवन में घटित लीलालों का एक्ट होगा. इसके बाद बॉलीवुड सिंगर प्रिया मल्लिक द्वारा कृष्ण भजनों का आत्ममुग्ध गायन, बाल गोपाल के जन्मोत्सव तक बाद 51 किन्नरों द्वारा पारंपरिक सोहर गीत प्रस्तुत करेगी.

संयोजक मुकेश नंदन ने बताया कि 7 सितंबर संध्या 11.30 बजे से उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा दही हांडी प्रतियोगिता का शुभारम्भ होगा. इसमें 12 टीमों द्वारा सभी टीम ऑनर, जो आरा से फतुहां तक के होगें, जो अपने खिलाड़ियो के संग ढोल ताशा, गाजे बाजे के साथ मिलर स्कूल के मैदान में पहुंचकर, पिरामिड बनाकर दही हांडी, जो 19 फीट ऊंची लटकी रहेगी, उसे फोड़ेंगे. सबसे कम से कम समय मे पिरामिड बनाकर दही हांडी फोड़ने वाली विजेता टीम को प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार जो नगद राशि में देकर सम्मानित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें