राजद में शामिल हुए श्याम रजक, तेजस्वी के साथ किया प्रेस कॉन्फ्रेंस

पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मौजूदगी में जदयू से निष्कासित पूर्व मंत्री श्याम रजक ने राष्ट्रीय जनता दल का दामन थाम लिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2020 1:10 PM

पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मौजूदगी में जदयू से निष्कासित पूर्व मंत्री श्याम रजक ने राष्ट्रीय जनता दल का दामन थाम लिया है. राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के अनुरोध पर तेजस्वी यादव ने श्याम रजक को पार्टी की सदस्यता दिलायी. पटना स्थित राबड़ी आवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्याम रजक ने नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोला. रजक ने कहा कि अपने पुराने घर में आकर मैं भावुक हो रहा हूं. सामाजिक न्याय की लड़ाई से हमने कभी समझौता नहीं किया. हमारे नेता लालू प्रसाद ने हमेशा यही कहा कि सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ना है.

श्याम रजक ने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि नीतीश सरकार में अब दलितों पर होनेवाले अपराध पर कार्रवाई नहीं होती है. दलितों के लिए बजट जरूर लाख करोड़ में बनता है, लेकिन खर्च महज 11 प्रतिशत होता है. मंत्री पद मेरे लिए मायने नहीं रखता. लालू-राबड़ी सरकार में भी मैं मंत्री रहा हूं. जब मुझे उद्योग विभाग सौंपा गया तो उसका खास्ता हाल था. मैंने कई काम किये.

खुद को जदयू से निकाले जाने पर बोलते हुए श्याम रजक ने कहा कि जदयू का संविधान मेरे पास है. जो अपने संविधान की रक्षा नहीं कर पाये वो राज्य की रक्षा कैसे करेंगे. हमसब मिलकर अब तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ेंगे. तेजस्वी यादव के साथ आज युवा जुड़े हुए हैं. राजद में आस्था जताते हुए श्याम रजक ने कहा कि आखिरी दम तक सामाजिक न्याय के लिए लड़ता रहूंगा.

इस अवसर पर तेजस्वी यादव ने कहा कि सबसे पहले रजक जी का पार्टी में स्वागत करते हैं. अपने असली और पुराने घर में आये इसकी हम सबको खुशी है. लगातार इन्होंने सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ी है. एक बात साफ है कि जिस प्रकार से सरकार चल रही है उसमें जनप्रतिनिधियों का कोई सम्मान नहीं है. नौकरशाही का बोलबाला है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के भीष्मपितामह हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि सत्ताधारी दलों में नाराजगी है. चाहे सीएए हो, सीएए हो या ट्रिपल तलाक का मामला हो, या फिर ओबीसी के आरक्षण को खत्म करने की कोशिश हो, लेकिन नीतीश कुमार सिर्फ कुर्सी के लिए हर समझौता कर रहे हैं. ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे नीतीश जी ने ठगा नहीं. नाम गिनवाएंगे तो पूरी किताब भर जाएगी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के मंत्री ही नहीं उन्हें छोड़कर राजद में आये हैं. उनके सहयोगी दल लोजपा के चिराग पासवान आज क्या बोल रहे हैं.

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version