तेज प्रताप यादव के गाली देने वाले आरोप पर श्याम रजक का बयान आया सामने, जानें सफाई में क्या कुछ कहा

Tej Partap yadav: श्याम रजक ने कहा कि 'समरथ के होत ना कोई दोष गोसाई' जो सामर्थ्यवान व्यक्ति होता है उसको कुछ भी कहने का अधिकार है. मैं दलित समाज से हूं. दलित बंधुआ मजदूर होता है, मैं बंधुआ मजदूर हूं. वे जो भी कह रहे हैं सामर्थ्य के आधार पर कह रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2022 5:18 PM

Bihar politics: लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने राजद के वरीय नेता श्याम रजक पर गंदी-गंदी गालियां देने का आरोप लगाया है. अब तेज प्रताप के आरोपों पर श्याम रजक का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि ‘समरथ के होत ना कोई दोष गोसाई’ जो सामर्थ्यवान व्यक्ति होता है उसको कुछ भी कहने का अधिकार है.

‘दलित होता है बंधुआ मजदूर’

श्याम रजक ने कहा कि तेज प्रताप के यादव पर मुझे किसी तरह की टिप्पणी नहीं करना है. अभी हाल ही में मेरे भतीजे की मौत हुई है. मैं शोक में हूं. उन्होंने रामायण की पंक्तियों को दोहराते हुए कहा कि ‘समरथ के होत ना कोई दोष गोसाई’. श्याम रजक ने कहा कि वे (तेज प्रताप यादव) सामर्थ्यवान व्यक्ति है. मैं दलित समाज से आता हूं. दलित बंधुआ मजदूर होता है. बंधुआ मजदूर को कोई भी कुछ भी कहकर निकल जाता है. उनको कुछ भी कहने का अधिकार है.

क्या कुछ कहा था तेज प्रताप यादव ने 

बता दें कि इससे पूर्व राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से गुस्से से बाहर निकले तेज प्रताप यादव ने कहा श्याम रजक पर आरोप लगाते हुए कहा था कि ‘मैंने उनसे (श्याम रजक) से कार्यक्रम के बारे में पूछा तो श्याम रजक (RJD के राष्ट्रीय महासचिव) ने मुझे, मेरे निजी सहायक और मेरी बहन को अपशब्द बोले हैं. हमारे पास वो ऑडियो भी है, हम उसे अपने पेज पर पोस्ट करेंगे. उन्होंने श्याम रजक पर भाजपा और RSS का ऐजेंट होने का भी आरोप लगाया था.

Next Article

Exit mobile version