बेगूसराय के बभनगामा में भाई बहन की संदिग्ध बीमारी से मौत, गाजर खाने के बाद बिगड़ी तबियत
रास्ते में खराब गाजर सड़क के किनारे पड़ा हुआ देख सात वर्षीय आदित्य कुमार और चार वर्षीया कोमल भारती ने उठा कर खा लिया था.
नावकोठी. नावकोठी थाना क्षेत्र के महेशवाड़ा पंचायत के बभनगामा हाइस्कूल टोला में बुधवार की देर रात सगे भाई बहन की अज्ञात बीमारी से संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी. पीड़ित बभनगामा वार्ड संख्या 10 के प्रवीण पंडित हैं. स्थानीय लोगों को इस बात की जानकारी गुरुवार की सुबह हुई, तो पीड़ित के घर पर मामले की जानकारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
पड़ोसी ने बताया कि बच्चे अपनी मां अहिल्या देवी के साथ बुधवार को बखरी थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गयी थी. रास्ते में खराब गाजर सड़क के किनारे पड़ा हुआ देख सात वर्षीय आदित्य कुमार और चार वर्षीया कोमल भारती ने उठा कर खा लिया था. इसके कुछ ही देर के बाद आदित्य कुमार को उल्टी होने लगी. और बच्चे की हालत बिगड़ने लगी.
इस पर तत्काल बच्चे को इलाज के लिए बखरी के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. बच्चे की मौत के बाद जब उसके परिजन बच्चे का शव लेकर बुधवार की शाम घर पहुंचे, तो बेटी कोमल भारती को भी उल्टी होने लगी. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए बेगूसराय ले जाया जाने लगा. लेकिन इसी दौरान बच्ची की भी मौत हो गयी.
एक ही घर में दो बच्चों की अचानक हुई मौत से पूरा परिवार सकते में है. गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार, जूनियर सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार मिश्रा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की तहकीकात की. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है.
दो संतानों की अज्ञात बीमारी से संदिग्ध अवस्था में मौत से पीड़ित परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है. इससे पूर्व एक महीना पहले इसी दंपत्ति का एक पुत्र आशीष कुमार की मौत हो गयी थी. चार संतानों में तीन की महीने भर के अंदर हुई मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. सूत्रों का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा कि मौत का क्या कारण है.