अदालत की अवमानना में फंसे सिद्धार्थ एम जैन, कटिहार के तत्कालीन एसपी पर वारंट जारी
अदालती आदेश के बाद भी हाइकोर्ट में उपस्थित नहीं होने पर कटिहार के तत्कालीन एसपी सिद्धार्थ एम जैन के खिलाफ गिरफ्तारी का जमानती वारंट निर्गत किया है . कोर्ट ने राज्य सरकार को कहा कि उन्हें हर हाल में आठ सितंबर गुरुवार को अदालत में उपस्थित कराया जाये.
पटना. अदालती आदेश के बाद भी हाइकोर्ट में उपस्थित नहीं होने पर कटिहार के तत्कालीन एसपी सिद्धार्थ एम जैन के खिलाफ गिरफ्तारी का जमानती वारंट निर्गत किया है . कोर्ट ने राज्य सरकार को कहा कि उन्हें हर हाल में आठ सितंबर गुरुवार को अदालत में उपस्थित कराया जाये. मामला किसी भी अभियुक्त को गिरफ्तार करने के पूर्व और बाद में सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी दिशा निर्देश को नजरअंदाज किये जाने का है.
अदालती आदेश की अवमानना का मामला
न्यायाधीश संदीप कुमार की एकलपीठ ने मेघु दास एवं अन्य की और से अदालती आदेश की अवमानना को लेकर दायर याचिका पर अधिवक्ता प्रसन्न सिन्हा को सुनने के बाद यह निर्देश दिया .कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट और हाइकोर्ट द्वारा जारी किये गये दिशा निर्देश का उल्लंघन कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने से संबंधित है .
एसपी को छोड़ सभी थे मौजूद
कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए कटिहार के तत्कालीन एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन समेत डीएसपी और नगर थाना के एसएचओ को एक सितंबर को कोर्ट में तलब किया था. अदालती आदेश के बाद कटिहार के तत्कालीन एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन को छोड़ कर डीएसपी और नगर थाना कटिहार के एसएचओ कोर्ट में उपस्थित थे.
हाई कोर्ट के आदेश की दे दी गयी जानकारी
कोर्ट को राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि कटिहार के तत्कालीन एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन की प्रतिनियुक्ति केंद्रीय गृह मंत्रालय में कर दी गयी है. उन्हें 30 अगस्त को ही हाइ कोर्ट के आदेश की जानकारी दे दी गयी है. माना जा रहा है कि वो अगली तारीख पर अदालत में आत्मसमर्पण कर देंगे.