दो माह में पूरी करनी होगी बिहार के मंदिरों और कब्रिस्तानों की घेराबंदी, गृह विभाग ने जिलों को दिया निर्देश
जिलों को वर्तमान में चल रहे मंदिर चहारदीवारी व कब्रिस्तान घेराबंदी की योजना को दो माह में पूरा करना होगा. इसके गृह विभाग ने सभी जिलों को निर्देश जारी किया है.
पटना. जिलों को वर्तमान में चल रहे मंदिर चहारदीवारी व कब्रिस्तान घेराबंदी की योजना को दो माह में पूरा करना होगा. इसके गृह विभाग ने सभी जिलों को निर्देश जारी किया है.
सभी जिलाधिकारियों को आदेश जारी कर कहा गया है कि बिहार मंदिर चहारदिवारी योजना के तहत एक विभागीय पोर्टल लांच किया गया है.
इसमें सभी को योजना पूरी करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. सभी योजनाओं की जांच करायी जायेगी. इसके लिए जिलाधिकारी से पत्राचार करने के निर्देश दिये गये हैं.
इसके साथ ही सभी जिलों को बचे हुए मंदिरों की चहारदिवारी पूरी करने के लिए योजना की अधियाचना मांगी गयी है. इस वर्ष सभी जिलों में योजनाओं को पूरा करने के निर्देश दिये गये हैं.
भूमि विवाद भी जल्द सुलझे
मंदिरों के अलावा कब्रिस्तानों की घेराबंदी करने को लेकर भी निर्देश दिये गये हैं. जिन जिलों में पहले से कब्रिस्तान घेराबंदी की योजना चल रही है. उसे दो माह के भीतर पूरा किया जाये. वहीं निर्देश दिया है कि भूमि से जुड़े विवाद को जल्द सुलझाया जाये.
Posted by Ashish Jha