बिहार में भाजयुमो का हस्ताक्षर अभियान शुरू, सम्राट चौधरी बोले- लाठी गोली की सरकार को कलम से जवाब देगा बिहार
बिहार में भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज तथा 10 लाख सरकारी नौकरी के वादे को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत सोमवार को हो गई. 9 अगस्त तक प्रदर्शनी लगाकर यह अभियान पूरे राज्य में चलाया जाएगा.
बिहार में करीब एक पखवाड़े तक चलने वाले भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के राज्यव्यापी हस्ताक्षर अभियान सह प्रदर्शनी का सोमवार को पटना स्थित भाजपा प्रदेश मुख्यालय से शुभारंभ हुआ. इस मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने हस्ताक्षर करने के साथ ही विधानसभा मार्च पर हुए लाठीचार्ज से संबंधित तस्वीरों की प्रदर्शनी को देखा.
लाठी गोली की सरकार को कलम से जवाब देगा बिहार
सम्राट चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा सभी जिला केंद्रों एवं मंडलों में बिहार में बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार, अराजकता, छात्र-युवा-आम जनता पर हो रहे दमन, लाठीचार्ज तथा 10 लाख सरकारी नौकरी के झूठे वादे को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलायेगी और प्रदर्शनी के माध्यम से 13 जुलाई को पुलिसिया कार्रवाई में कार्यकर्ताओं के ऊपर किये बर्बरतापूर्वक कार्रवाई को प्रदर्शित करेंगे. जनता की आवाज उठाने पर भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं पर किये गये दुर्भाग्यपूर्ण कार्रवाई का बदला बिहार की जनता लेगी. कलम की ताकत महागठबंधन सरकार की लाठी-गोली पर भारी पड़ेगी.
9 अगस्त तक प्रदर्शनी लगाकर चलाया जाएगा हस्ताक्षर महा-अभियान
भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह ने कहा कि हस्ताक्षर महा-अभियान को 24 जुलाई से 9 अगस्त तक प्रदर्शनी लगाकर हर शहर – नगर, गांव – कस्बे में चलाया जायेगा. इस मौके पर पूर्व मंत्री प्रेम कुमार, महामंत्री डॉ संजीव चौरसिया, विधान पार्षद देवेश कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शंभू आदि मौजूद रहे.
Also Read: भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ी घुसपैठ, छह महीने में बिहार में 12 देशों के 41 विदेशी नागरिक गिरफ्तार
बेगूसराय में हड़ताली चौक से शुरू होगा अभियान
भारतीय जनता युवा मोर्चा के बेगूसराय जिलाध्यक्ष सुमित सन्नी ने कहा कि बिहार में कुशासन के कार्यकाल में बढ़ती अराजकता, अपराध, भ्रष्टाचार, दमनकारी नीति, मासूमों एवं बेकसूरों पर हो रहे लाठीचार्ज और तानाशाही के विरुद्ध राज्यव्यापी हस्ताक्षर अभियान की घोषणा की गयी है. प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार युवा मोर्चा के कार्यकर्ता हस्ताक्षर अभियान चला हर वर्ग के लोगों को इस अराजक व्यवस्था के खिलाफ एकजुट करेंगे. बेगूसराय में हड़ताली चौक पर इसका शुभारंभ किया जायेगा.
बिहार सरकार ने अराजकता का माहौल उत्पन्न कर रखा है
भाजपा जिलाध्यक्ष, बेगूसराय राजीव कुमार वर्मा ने कहा कि बिहार सरकार ने अराजकता का जो माहौल प्रदेश में उत्पन्न कर रखा है वह बर्दाश्त के योग्य कतई नहीं है. समाज की चिंता किये बिना यह भ्रष्ट शासन व्यवस्था चलाने वाली सरकार ने अपने प्रशासन को लाठी चलाने वाली कठपुतली बना दिया है, जिसका खामियाजा उन्हें अवश्य भुगतना होगा.
शिक्षा व्यवस्था की बदहाली बढ़ती जा रही
बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार ने कहा कि बिहार में अराजकता और बेरोजगारी चर्मोत्कर्ष पर है. लेकिन अब बिहार की न्यायप्रिय जनता को ठगने का समय अब समाप्त हो चुका है. जनता सब देख रही है और हस्ताक्षर अभियान में साथ देकर इसका संकेत देगी. युवा मोर्चा यह भी प्रदर्शित करेगी कि जनता अब इस दमनकारी नीति वाली विनाश पुरुष को छोड़ न्याय एवं विकास के साथ खड़ी है. बिहार में आपराधिक गतिविधियां बढ़ती ही चली जा रही है. आए दिन हो रहे घटनाओं पर सब सत्ता लोभी मूक दर्शक बन बैठे हैं. शिक्षा व्यवस्था की बदहाली बढ़ती जा रही है. सरकारी विद्यालयों में ना तो शिक्षक हैं, ना ही शैक्षणिक व्यवस्था. नौवीं फेल को झेलता बिहार अब तैयारी कर रहा है चाचा-भतीजा की विदाई का.
मिलन समारोह में कइयों ने ली भाजपा की सदस्यता
सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के राष्ट्रीय समन्वयक आनंद शंकर, जदयू की पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मालती कुशवाहा, राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष पंकज उर्फ मनीष मिश्रा और गया के सामाजिक कार्यकर्ता सुनील कुमार सिन्हा, मनीष, संजय सिन्हा आदि ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में पूरी तरह से अपराधियों का राज कायम हो चुका है. 2025 के विधान सभा चुनाव के बाद नीतीश सरकार की विदाई तय है. उन्होंने कहा कि 2024 में बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल कर भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मजबूत बनायेगी.
भाजपा की बैठक में बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने पर जोर
इधर, फतुहा विधानसभा क्षेत्र भाजपा की बैठक आगामी लोकसभा चुनाव -2024 के मद्देनजर सोमवार को गोविंदपुर स्थित भाजपा कार्यालय में हुई. यह बैठक बाढ़ जिला संगठन जिलाधयक्ष अरूण कुमार साह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में फतुहा विधानसभा के सभी बूथों पर संगठन को मजबूत करने के लिए 25, 26, 27 जुलाई को शक्ति केन्द्रों पर बैठक कर बूथ को मजबूत करने, बूथ कमेटी और पन्ना प्रमुख बनाने का निर्देश दिया गया.