23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंबई से कपड़े के नाम पर पटना के लिए बुक किया था पार्सल, छापेमारी में 15 लाख का चांदी का कटोरा बरामद

मुंबई से पटना के लिए वेडिंग कार्ड और कपड़े के नाम से बुक हुए एक पार्सल से सीआइबी और पटना जंक्शन की टीम को छापेमारी में 15 लाख रुपये का चांदी का कटोरा बरामद हुआ है. 15 लाख के इस चांदी के कटाेरे का कागजात लेकर काेई दावेदार नहीं आया ताे यह जब्त कर लिया जाएगा.

मुंबई-पटना के बीच चलने वाली सुविधा एक्सप्रेस के पार्सल बाेगी में रविवार काे सीआइबी और पटना जंक्शन की टीम ने छापेमारी कर पार्सल से 15 लाख रुपये का चांदी का कटोरा बरामद किया है. यह पार्सल वेडिंग कार्ड और कपड़े के नाम से बुक हुआ था पर जब उसे खाेला गया ताे उसमें करीब 20 किलाे चांदी का 296 कटाेरा बरामद किया गया. वहीं एक कार्टून में 9 बंडल शादी का कार्ड, चश्मा, कपड़ा का छोटा-छोटा 16 अदद बंडल आदि पैक थे.

पार्सल वेडिंग कार्ड और कपड़े के नाम से हुआ था बुक

सूचना मिलने के बाद स्टेट जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर कृष्ण मोहन सिंह और उनकी टीम पटना जंक्शन पहुंची. इनकी टीम ने भी अपने स्तर से पड़ताल की. पटना जंक्शन आरपीएफ पाेस्ट प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि यहां केस दर्ज किया गया है. पार्सल वेडिंग कार्ड और कपड़े के नाम से बुक हुआ था पर यहां चांदी का कटाेरा निकला. एसजीएसटी की टीम जांच करने में जुटी है.

चांदी के कटाेरे का किसी के पास काेई कागज नहीं

मिली जानकारी के अनुसार टीम ने पार्सल बाेगी में तलाशी की तो करीब 15 लाख का 296 अदद चांदी का कटाेरा बरामद किया. लकड़ी के एक बक्से में 110 और दूसरे में 186 कटाेरे थे. यह पार्सल मुंबई से श्रीओटी कंपनी की ओर से बुक हुआ था. पटना में इसका रिसीवर काेई नितिन था. ट्रेन प्लेटफार्म नंबर एक पर आने से पहले सीआइबी की टीम पटना जंक्शन पहुंच गयी थी. उन्हें किसी ने इस खेप का इनपुट दिया था. चांदी के कटाेरे का किसी के पास काेई कागज नहीं था. बाद में सीआइबी और आरपीएफ की टीम ने एसजीएसटी के अधिकारियाें काे जांच के लिए बुलाया.

Also Read: बिहार में जमीन के लिए रिश्ते का खून, इकलौते बेटे ने ईंट से कूच कर पिता को उतारा मौत के घाट
दावेदार नहीं आया तो सामान होगा जब्त

मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी के दौरान ही एक कुरियर ब्वॉय आया, लेकिन जब उससे कागजात मांगे गये तो वह नहीं दे पाया. सूत्रों ने बताया कि यह पूरा मामला टैक्स चोरी का हो सकता है. पार्सल बाेगी से सामान भेजने वाले इसी तरह से सरकार काे चपत लगाते हैं. अगर 15 लाख के इस चांदी के कटाेरे का कागजात लेकर काेई दावेदार नहीं आया ताे यह जब्त कर लिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें