20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में चांदी की कीमत गिरी, सोना भी आया नीचे, त्योहारी मौसम में निवेश का अच्छा मौका

चांदी की कीमत दो साल के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गयी है. दो साल पहले चांदी का अधिकतम रेट 67 हजार रुपये प्रति किलो से अब 9500 रुपये सस्ती हो गयी है. जानकारी के अनुसार 27 अगस्त, 2020 को चांदी की कीमत 67 हजार रुपये प्रति किलो थी, जो 19 सितंबर, 2022 को 57,500 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गयी है.

पटना. चांदी की कीमत दो साल के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गयी है. दो साल पहले चांदी का अधिकतम रेट 67 हजार रुपये प्रति किलो से अब 9500 रुपये सस्ती हो गयी है. जानकारी के अनुसार 27 अगस्त, 2020 को चांदी की कीमत 67 हजार रुपये प्रति किलो थी, जो 19 सितंबर, 2022 को 57,500 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गयी है. यानी दो साल में चांदी के भाव में लगभग 14% की गिरावट आ चुकी है.

उठा सकते हैं फायदा

पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि इस वक्त चांदी का भाव दो साल के निचले स्तर पर है. इस लिहाज से चांदी में निवेश करने का अच्छा मौका है. उन्होंने बताया कि इससे अधिक गिरावट आने की संभावना कम ही है. हीरा पन्ना के सीइओ शेखर केशरी ने बताया कि शेयर मार्केट और डाॅलर काफी हाइ पर है. इसलिए लोग चांदी में निवेश कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि हर दो-तीन साल में चांदी और सोने के भाव में गिरावट आती है और उसके बाद धीर-धीर ऊपर जाती है. इस लिहाज से चांदी में निवेश करने को अभी अच्छा मौका है.

आगे भी निवेश के लिए बेहतर विकल्प

बाजार विशेषज्ञ राजीव पंकज लोचन का मानना है कि आगे भी चांदी में बेहतर रिटर्न मिलेगा, क्योंकि इसका इस्तेमाल औद्योगिक उत्पादों में किया जाता है और 5जी नेटवर्क आने वाला है. इसमें चांदी की खपत भी बढ़ेगी. वहीं, गोल्ड की खास खपत नहीं है. इसके कारण चांदी के प्रति निवेशकों का भरोसा और मजबूत हुआ है.

10 दिनों में सोना 800 रुपये हुआ सस्ता

सोना खरीदने वालों के लिए भी अच्छी खबर है. पिछले एक सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत में लगभग पांच फीसदी की गिरावट आयी है. वहीं ,पटना के ज्वेलरी बाजारों में पिछले 10 दिनों में सोना प्रति 10 ग्राम 800 रुपये सस्ता हो गया है. 10 सितंबर को पटना में 22 कैरेट सोना की कीमत 47950 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, जो 20 सितंबर को सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 47150 रुपये रहा. तनिष्क फ्रेजररोड के प्रबंधक उमेश टेकरीवाल ने बताया कि मांग कमजोर होने से सोने की कीमत में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. जहां तक निवेश का सवाल है, तो अच्छा वक्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें