Loading election data...

Photos: हरिद्वार की हर की पौड़ी से सुंदर बनेगा सिमरिया धाम घाट, गंगा दशहरा पर नीतीश कुमार करेंगे शिलान्यास

बिहार के सिमरिया धाम घाट को उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित हर की पौड़ी से भी सुंदर बनाने का निर्देश सीएम नीतीश कुमार ने दिया है. सिमरिया धाम का विकास और सौंदर्यीकरण होने से धार्मिक पर्यटन का तेजी से विकास होगा

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2023 4:06 AM
undefined
Photos: हरिद्वार की हर की पौड़ी से सुंदर बनेगा सिमरिया धाम घाट, गंगा दशहरा पर नीतीश कुमार करेंगे शिलान्यास 7

बिहारवासियों, खासकर मिथिला के लोगों की आस्था के प्रमुख केंद्र, उत्तरवाहिनी गंगा तट पर स्थित पावन सिमरिया धाम के विकास एवं सौंदर्यीकरण योजना का मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिलान्यास करेंगे. जल संसाधन सह सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि 30 मई का दिन मिथिलावासियों के लिए एक ऐतिहासिक दिन होगा, जब उनकी आस्था के एक सबसे बड़े केंद्र के कायाकल्प का शुभारंभ होगा. संजय झा ने कहा कि उत्तरवाहिनी गंगा तट पर अवस्थित प्राचीन सिमरिया गंगा धाम के कायाकल्प के शुभारंभ के लिए गंगा दशहरा से बेहतर दिन क्या हो सकता था?

Photos: हरिद्वार की हर की पौड़ी से सुंदर बनेगा सिमरिया धाम घाट, गंगा दशहरा पर नीतीश कुमार करेंगे शिलान्यास 8
योजना के तहत कराया जाएगा कई आधुनिक सुविधाओं का निर्माण

जल संसाधन विभाग द्वारा तैयार योजना के तहत सिमरिया धाम में सीढ़ी घाट के निर्माण और रिवर फ्रंट के विकास के साथ-साथ और संपूर्ण कल्पवास मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए आधुनिक सुविधाओं का निर्माण कराया जायेगा. नदी भाग में लगभग 550 मीटर लंबाई में सीढ़ी घाट का निर्माण होगा. स्नान घाट के निकट चेंजिंग रूम का निर्माण, स्नान घाट के समानांतर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था, गंगा आरती के लिए विनिर्दिष्ट स्थल का निर्माण, धार्मिक अनुष्ठान के लिए मंडप का निर्माण, शेडेड कैनोपी, वाच टावर, श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था होगी. इनके अलावा छह लेन सेतु से दक्षिण में स्थित मुक्तिधाम को भी बेहतर बनाया जायेगा.

Photos: हरिद्वार की हर की पौड़ी से सुंदर बनेगा सिमरिया धाम घाट, गंगा दशहरा पर नीतीश कुमार करेंगे शिलान्यास 9
नीतीश कुमार ने नवंबर 2022 में किया था कल्पवास मेले का भ्रमण

मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री की इच्छा थी कि सिमरिया धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी जरूरी इंतजाम किये जायें. जल संसाधन विभाग द्वारा तैयार 114.97 करोड़ रुपये की योजना को 22 मार्च को राज्य कैबिनेट की बैठक में मंजूरी मिली. योजना की टेंडर प्रक्रिया वगैरह पूरी हो चुकी है.कार्यारंभ से 18 माह में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है.

Photos: हरिद्वार की हर की पौड़ी से सुंदर बनेगा सिमरिया धाम घाट, गंगा दशहरा पर नीतीश कुमार करेंगे शिलान्यास 10
सिमरिया धाम के विकास से बढ़ेंगे पर्यटन और रोजगार

संजय झा ने कहा कि सिमरिया धाम मिथिला का प्रवेश द्वार भी है. प्रस्तावित स्थल के दक्षिण में सिक्स-लेन पुल और हाइवे का निर्माण हो रहा है, जो पटना और खगड़िया को जोड़ेगा. दो बड़े रेलवे स्टेशन बरौनी और मोकामा यहां से ज्यादा दूर नहीं हैं.

Photos: हरिद्वार की हर की पौड़ी से सुंदर बनेगा सिमरिया धाम घाट, गंगा दशहरा पर नीतीश कुमार करेंगे शिलान्यास 11
सिमरिया धाम को हर की पौड़ी ,हरिद्वार से भी सुंदर बनाया जायेगा

संजय झा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिमरिया धाम को हर की पौड़ी (हरिद्वार) से भी सुंदर बनाने का निर्देश दिया है. सिमरिया धाम का विकास और सौंदर्यीकरण होने पर यहां धार्मिक पर्यटन का तेजी से विकास होगा, दूर-दूर से श्रद्धालु आयेंगे, धर्मशाला में ठहरेंगे. मिथिला और बिहार के विभिन्न जिलों से यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में तो वृद्धि होगी ही और उन्हें यहां आकर गर्व महसूस होगा. इससे आसपास के इलाके में होटल और परिवहन सहित कई तरह के कारोबार और रोजगार के अवसर पैदा होंगे.

Photos: हरिद्वार की हर की पौड़ी से सुंदर बनेगा सिमरिया धाम घाट, गंगा दशहरा पर नीतीश कुमार करेंगे शिलान्यास 12

Next Article

Exit mobile version