Loading election data...

बिहार के सिमरिया धाम की बदल रही सूरत, गंगा किनारे बने सीढ़ी घाट की PHOTOS देखिए, तीन मंजिला धर्मशाला भी बन रहा

Simaria Ghat PHOTOS: बिहार के बेगूसराय जिले में स्थित सिमरिया धाम श्रद्धालुओं के लिए आस्था का बड़ा केंद्र है. यहां सरकार की ओर से सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है. सिमरिया धाम में सीढ़ी घाट बनाए जा रहे हैं. देखिए ताजा तस्वीरें..

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 5, 2024 1:56 PM
undefined
बिहार के सिमरिया धाम की बदल रही सूरत, गंगा किनारे बने सीढ़ी घाट की photos देखिए, तीन मंजिला धर्मशाला भी बन रहा 9

Simaria Ghat PHOTOS: बिहार के बेगूसराय जिले में स्थित सिमरिया धाम अपने आप में विशेष धार्मिक महत्व रखता है. मिथिला, मगध और अंग क्षेत्र की मिल स्थली के रूप में सिमरिया को माना जाता है. यहां मोक्षदायिनी उत्तरवाहिनी गंगा बहती है जिसके तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ रोज उमड़ती है. पड़ोसी राज्य झारखंड और पड़ोसी देश नेपाल के लोगों का भी यह प्रमुख तीर्थ है.

बिहार के सिमरिया धाम की बदल रही सूरत, गंगा किनारे बने सीढ़ी घाट की photos देखिए, तीन मंजिला धर्मशाला भी बन रहा 10

Simaria Ghat PHOTOS: सिमरिया धाम में राजा जनक के समय से ही कल्पास मेले की परंपरा रही है. ऐसी मान्यता है. कार्तिक महीने में यहां गंगा सेवन करने कल्पवासी आते हैं.सिमरिया में अर्धकुंभ लगता है और साधु-संतों का महाजुटान यहां इस दौरान होता है. वहीं दूसरी ओर अब बिहार सरकार सिमरिया धाम की सूरत बदलने में जुटी है. सिमरिया धाम अब हर की पौड़ी से भी खूबसूरत लगे इसके प्रयास किए जा रहे हैं.

बिहार के सिमरिया धाम की बदल रही सूरत, गंगा किनारे बने सीढ़ी घाट की photos देखिए, तीन मंजिला धर्मशाला भी बन रहा 11

Simaria Ghat PHOTOS: उत्तरवाहिनी गंगा तट पर स्थित पावन सिमरिया धाम का विकास और सौंदर्यीकरण जून तक पूरा होने की संभावना है. यह जानकारी रविवार को पूर्व जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने रविवार को एक्स हैंडल पर तस्वीरों सहित साझा की है.

बिहार के सिमरिया धाम की बदल रही सूरत, गंगा किनारे बने सीढ़ी घाट की photos देखिए, तीन मंजिला धर्मशाला भी बन रहा 12

Simaria Ghat PHOTOS: मंत्री संजय झा ने लिखा है कि लोक आस्था के केंद्र सिमरिया धाम की इन ताजा तस्वीरों को देख कर आपको भी सुखद अनुभूति होगी. कार्य पूर्ण हो जाने पर धार्मिक पर्यटन का एक बड़ा केंद्र बनकर सिमरिया धाम उभरेगा.

बिहार के सिमरिया धाम की बदल रही सूरत, गंगा किनारे बने सीढ़ी घाट की photos देखिए, तीन मंजिला धर्मशाला भी बन रहा 13

Simaria Ghat PHOTOS: पूर्व मंत्री संजय कुमार झा ने लिखा है कि सिमरिया धाम के विकास एवं सौंदर्यीकरण की जल संसाधन विभाग की योजना के तहत कुल 550 मीटर लंबाई में प्रस्तावित सीढ़ी घाट में से पहले चरण में 250 मीटर लंबाई में कार्य लगभग पूरा हो गया है. शेष 300 मीटर में कार्य चल रहा है. बता दें कि राज्य के जल संसाधन विभाग द्वारा सिमरिया घाट पर सीढ़ी निर्माण सहित रिवर फ्रंट निर्माण कार्य के लिए 115 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं.

बिहार के सिमरिया धाम की बदल रही सूरत, गंगा किनारे बने सीढ़ी घाट की photos देखिए, तीन मंजिला धर्मशाला भी बन रहा 14

Simaria Ghat PHOTOS: नया सिमरिया गंगा घाट कुछ ऐसा ही बनेगा. बता दें कि मंत्री संजय झा ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार, यहां तीन मंजिला धर्मशाला भवन का निर्माण कराया जा रहा है. इसके भूतल और प्रथम तल की छत की ढलाई हो चुकी है. इसके अलावा शौचालय कॉम्प्लेक्स, चेंजिंग रूम एवं अन्य सुविधाओं का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है.

बिहार के सिमरिया धाम की बदल रही सूरत, गंगा किनारे बने सीढ़ी घाट की photos देखिए, तीन मंजिला धर्मशाला भी बन रहा 15

Simaria Ghat PHOTOS: यह मॉडल तस्वीर है. इसी तर्ज पर सिमरिया में सीढ़ी घाट बनाया जा रहा है. मंत्री की ओर से जानकारी दी गयी कि कल्पवासियों के आवासन के लिए करीब एक लाख वर्गमीटर में फैले कल्पवास क्षेत्र में प्रस्तावित विकास कार्य पूर्ण हो चुका है. इसमें चार द्वार का प्रावधान है, जिसमें से दो का निर्माण हो गया है, दो अन्य का निर्माण कार्य प्रगति पर है.

बिहार के सिमरिया धाम की बदल रही सूरत, गंगा किनारे बने सीढ़ी घाट की photos देखिए, तीन मंजिला धर्मशाला भी बन रहा 16

Simaria Ghat PHOTOS: बता दें कि सिमरिया धाम श्रद्धालुओं के लिए आस्था का बड़ा केंद्र है. बीते 30 मई 2023 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में आस्था के सबसे बड़े केंद्र के कायाकल्प का शुभारंभ किया था. बेगूसराय में गंगा नदी के किनारे स्थित सिमरिया धाम स्थल पर सीढ़ी घाट निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास उन्होंने किया था.

Exit mobile version