बेगूसराय का सिमरिया घाट पर्यटक स्थल के रूप में हो रहा विकसित, यहां बड़ी संख्या में पहुंचते हैं श्रद्धालु

मंत्री संजय कुमार झा ने कहा है कि सिमरिया घाट को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने का काम राज्य सरकार के माध्यम से जोर शोर से चल रहा है. सिमरिया लोक आस्था का एक प्रमुख केंद्र है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2023 1:20 AM

पटना. सूचना एवं जनसंपर्क सह जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने कहा है कि सिमरिया घाट को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने का काम राज्य सरकार के माध्यम से जोर शोर से चल रहा है. सिमरिया लोक आस्था का एक प्रमुख केंद्र है. वहां देश भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. उन सभी के सुविधाओं का ख्याल रखते हुए हमारी सरकार ने सिमरिया घाट को बेहतर स्वरूप देने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है. मंत्री संजय कुमार झा ने यह बातें शुक्रवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय में आयोजित जन सुनवाई के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहीं. इस दौरान विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री सुमित कुमार सिंह भी मौजूद रहे.

फरियादियों की समस्याओं का किया समाधान

दाेनों मंत्रियों ने जनसुनवाई के दौरान फरियादियों की समस्याओं का समाधान किया. पत्रकारों के सवालों पर मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि विपक्षी एकता को साकार करने की दिशा में हम मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं. विपक्षी एकता को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल से देश को नई दिशा मिलेगी.

चार दिन विभिन्न विभागों के मंत्री जन सुनवाई में मौजूद रहते हैं

इस दौरान विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री सुमित कुमार सिंह ने पत्रकारों से कहा कि जनसमस्याओं के निवारण के लिए सप्ताह में चार दिन विभिन्न विभागों के मंत्री जन सुनवाई में मौजूद रहते हैं. यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दूरदर्शिता व जनहित के प्रति उनकी मजबूत इच्छा शक्ति से संभव हुआ है. हमारी सरकार जनहित के लिए ही समर्पित है. जनता को सुविधाजनक जीवन देने के लिए हम संकल्पित होकर काम कर रहे हैं.

10 रुपये में इंजीनियरिंग और पांच रुपये में पाॅलिटेक्निक की पढ़ाई

एक सवाल के जवाब में मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि पहले बिहार के अंदर इंजीनियरिंग काॅलेज में सीटें खाली रह जाती थीं, लेकिन अब ऐसा नहीं है. बिहार में 10 रुपये में इंजीनियरिंग और पांच रुपये में पाॅलिटेक्निक की पढ़ाई की व्यवस्था सरकार ने की है. इससे आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को काफी लाभ मिल रहा है.

Next Article

Exit mobile version