‘राम आएंगे..’ गाने का कैसे आया ख्याल? बिहार की गायिका स्वाति मिश्रा ने प्रभात खबर से बातचीत में बताया

राम आएंगे तो अंगना सजाउंगी.. गाकर पूरे देश में छा चुकीं बिहार के आरा की स्वाति मिश्रा गुरुवार को भागलपुर पहुंचीं और एक कार्यक्रम में रामभक्तों को अपने फेमस गाने से खूब झुमाया. वहीं प्रभात खबर से बातचीत में उन्होंने कई बातें बतायीं.

By ThakurShaktilochan Sandilya | January 12, 2024 2:20 PM

ललित किशोर मिश्र: भागलपुर के आनंदराम ढांढानिया सरस्वती विद्या मंदिर में गुरुवार की शाम श्रीराम कर्मभूमि न्यास सिद्धाश्रम बक्सर की ओर से श्रीराम आविर्भाव यात्रा को लेकर स्वागत समारोह व भजन संध्या का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मेरी झोपड़ी के भाग खुल जायेंगे, राम आयेंगे…गीत गाकर फेमस हुईं स्वाति मिश्रा ने जैसे ही इस गीत को गाया, तो पूरा वातावरण राममय हो गया. गाना के बजते ही प्रशाल में बैठे लोग भगवान श्रीराम की भक्ति में लीन हो गये. इस गीत को सुनने और गायिका स्वाति मिश्रा की एक झलक पाने को कड़ाके की ठंड में भी लोग प्रशाल में बैठे रहे. इसके बाद स्वाति मिश्रा ने एक से बढ़ कर एक गीत गाया.

प्रभात खबर से स्वाति मिश्रा की बातचीत..

मेरे झोपड़ी के भाग्य खुल जायेंगे, राम आयेंगे … गीत गानेवाली गायिका स्वाति मिश्रा ने गुरुवार को भागलपुर में प्रभात खबर से विशेष बातचीत की. उन्होंने कहा कि मैं इस गीत को गाकर अपने आप को सौभाग्यशाली मानती हूं. तीन माह पहले मैंने इस गीत को गाया. मैं नहीं जानती थी, यह गीत आज देश में छा जायेगा. यह सब भगवान प्रभु श्रीराम के आशीर्वाद और देश के हर नागरिक के प्यार से हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस गीत पर मुझे ट्वीट किया गया, जो मेरे लिए गर्व की बात है.

राम आएंगे गाने के बारे में बताया..

आनंदराम ढांढनिया सरस्वती विद्या मंदिर में श्रीराम कर्मभूमि न्यास सिद्धाश्रम बक्सर द्वारा आयोजित श्रीराम आविर्भाव यात्रा के स्वागत समारोह में भजन संध्या कार्यक्रम में स्वाति पहुंचीं थीं. उन्होंने कहा कि मेरा जन्म सफल हो गया कि मैं ने भगवान श्रीराम का गाना गाया. उन्होंने कहा कि मैं कुछ सोच समझ कर इस गाने को नहीं गाया, बस इस लिए गाया कि प्रभु श्रीराम के लिए गाना है. छपरा की रहने वाली स्वाति मिश्रा ने भोजपुरी में कहा कि बहुत सौभाग्यशाली माना तनी कि भगवान श्रीराम का गीत गइनी और देश के लोग का इतना दुलार मिल रहल बा. उन्होंने कहा कि पांच साल की उम्र से ही गाना गाना शुरू कर दिया था. इस गाने के लिए मुझे प्रेम भूषण जी से प्रेरणा मिली.

Also Read: राम आएंगे…गाने वाली स्वाति मिश्रा के मुरीद हुए पीएम मोदी, स्कूल में गाते देख पिता ने दिया था संगीत पर जोर
जो जहां रहते हैं, उसे ही अयोध्या मानें और 22 को मनाये दीपावली

स्वाति मिश्रा ने कहा कि पूरा देश आज खुशी मना रहा है. 22 जनवरी को इस दिन सभी लोग जहां वो रहते हैं उस स्थान व उस घर को अयोध्या मानकर खुशी मनायें. अपने घरों और मंदिरों में दीपावली मनायें. उस दिन अपने घर में अपने बड़े भाई को भगवान राम माने, लक्ष्मण माने, मां व भाभी को माता सीता मानें. उन्होंने कहा कि मैं खुद अपने आप को सौभाग्यशाली मानती हूं कि मेरा जन्म सफल हुआ कि अयोध्या में भगवान श्रीराम के आगमन को देखूंगी.

श्रीराम के आशीर्वाद से आज आपके पास हूं

स्वाती मिश्रा ने कहा कि भागलपुर आये अभी दो से तीन घंटे ही हुए हैं लेकिन आपलोगों का प्यार को देखकर लगता है कि लंबे समय से यहीं हूं. उन्होंने कहा कि सब प्रभु श्रीराम के आशीर्वाद से है.

सेल्फी लेने की लगी रही भीड़

जैसे ही स्वाति मिश्रा की गाड़ी कार्यक्रम स्थल पर पहुंची, तो युवाओं की भीड़ उनकी एक झलक पाने को बेताब दिखे. वो गाड़ी से उतरीं, तो सेल्फी लेने की होड़ लग गयी. हर कोई उनके साथ फोटो खिंचवाना चाहता था.

Next Article

Exit mobile version