पटना : परिवहन विभाग के चलंत दस्ता सिपाही के पद पर बहाली को लेकर फर्जीवाड़ा करने वाले पांच अभ्यर्थियों को गर्दनीबाग थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गये अभ्यर्थी दूसरे के स्थान पर शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने आये थे. लेकिन जब कागजात और बायोमीटरिक जांच का समय आया, तो उनका फ्रॉड पकड़ में आ गया.
बायोमीटरिक और फोटो सत्यापित न होने पर सभी पांचों अभ्यर्थियों के खिलाफ विभाग के अधिकारी के बयान पर गर्दनीबाग थाने में एफआइआर दर्ज की गयी, जिसके बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक चलन दस्ता सिपाही की लिखित भर्ती परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए मंगलवार को गर्दनीबाग इंटर कॉलेज में बुलाया था. दो महीने पहले ही लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया था.
दक्षता परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थियों के शारीरिक मानक परीक्षण के दौरान उनका बायोमीटरिक और फोटो सत्यापित किये गये, जिसमें पांच छात्रों का फोटो अलग पाया गया. इससे यह स्पष्ट हो गया कि उक्त अभ्यर्थियों ने परीक्षा में धोखाधड़ी की थी.
पुलिस के मुताबिक फर्जीवाड़ा पकड़ाने के बाद गिरफ्तारी की खबर सुन आरोपित पांचों अभ्यर्थी भागने लगे, जिन्हें बाद में पुलिस ने दौड़ा कर ग्राउंड से ही पकड़ लिया. पकड़े गये अभ्यर्थियों में अभिषेक राय, विकास कुमार राम, बागंबर शंकर, अनील कुमार, बद्री कुमार मंडल शामिल हैं.
पांच दिन पहले 27 नवंबर को भी गर्दनीबाग पुलिस ने 15 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. जेल भेजे गये सभी अभ्यर्थी केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की ओर से आयोजित होमगार्ड में चालक के पद बहाली को आये थे. पर्षद के इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार के बयान पर गर्दनीबाग थाने में एफआइआर दर्ज की गयी थी.
Posted by Ashish Jha