17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर जीडी पाटलिपुत्रा हाई स्कूल में पूर्ववर्ती छात्रों का हुआ मिलन समारोह, रही ये विशेष व्यवस्था

सर जीडी पाटलिपुत्रा हाई स्कूल में पूर्ववर्ती छात्रों का मिलन समारोह रविवार को पटना के लेडी स्टीफेन्सन हॉल में आयोजित किया गया. इस मिलन समारोह का आयोजन पाटलिपुत्रा एलुमनाई एसोसिएशन के द्वारा किया जाता है.

सर जीडी पाटलिपुत्रा हाई स्कूल में पूर्ववर्ती छात्रों का मिलन समारोह रविवार को पटना के लेडी स्टीफेन्सन हॉल में आयोजित किया गया. इस मिलन समारोह का आयोजन पाटलिपुत्रा एलुमनाई एसोसिएशन के द्वारा किया जाता है. बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए देशभर के विभिन्न हिस्सों से पाटलिपुत्रा हाई स्कूल के छात्र पटना पहुंचे. कार्यक्रम में वर्ष 1972 से वर्ष 2000 तक के पास आउट छात्र हिस्सा लिया. इसमें शामिल होने के लिए करीब 400 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. सभी छात्र अपने परिवार के साथ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आये थे. कार्यक्रम का उद्घाटन शाम 6 बजे किया गया.

1972 बैच का मनाया जाएगा गोल्डन जुबली

सर जीडी पाटलिपुत्रा हाई स्कूल के 1972 बैच में पास आउट हुए छात्रों का स्कूल से निकले हुए 50 वर्ष पूरा हो गया है. ऐसे में पाटलिपुत्रा एलुमनाई एसोसिएशन के द्वारा इस बैच के सभी छात्रों को सम्मानित किया गया. इसके साथ ही, बैच के लिए गोल्डन जुबली कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में इस बैच के विद्यार्थियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इसके साथ ही, बैच के सभी छात्र कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में शामिल होकर आयोजन का दीप जलाकर उद्घाटन किया. पाटलिपुत्रा एलुमनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक कश्यप (89 बैच) ने कहा कि सभी पूर्व छात्रों में कार्यक्रम को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है.बड़ी संख्या में छात्र शामिल हुए है.

गीत संगीत से लेकर खाने-पीने तक की होगी व्यवस्था

आयोजन के बारे में बताते हुए पाटलिपुत्रा एलुमनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक कश्यप ने कहा कि हमारा उद्देश्य स्कूल के पूर्व छात्रों को एक सूत्र में जोड़कर रखना है. इसके साथ ही, जैसे स्कूल में हम छात्र एक दूसरे का दुख सुख बांट लेते थे, वैसे ही आज भी एक दूसरे का दुख सुख बांट लें. उन्होंने बताया कि पाटलिपुत्रा एलुमनाई एसोसिएशन के द्वारा समय-समय पर पूर्व छात्रों को किसी भी संकट में मदद पहुंचाने का काम किया जाता रहता है. इसके साथ ही, सोशल वर्क किया जाता रहता है. पाटलिपुत्रा एलुमनाई एसोसिएशन के वर्तमान कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार, सचिव तेजेश्वर कुमार, स. सचिव राकेश अरुण, विशाल कुमार कोष. राजीव कुमार, सुमित कुमार आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें