पटना. लालू-राबड़ी की बेटी रोहिणी आचार्य ने शुक्रवार को भाई तेज प्रताप को इशारों में नसीहत दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, सफलता की मंजिल पानी है, अनुशासन और संयम को अपनाना है. रोहिणी ने आगे लिखा, अनुशासन जीवन की वो कुंजी है, सफलता इसके बिना अधूरी है.
इधर, तेजस्वी यादव ने दो टूक कहा कि यह और बात है कि तेज प्रताप यादव मेरे बड़े भाई हैं. लेकिन, पार्टी के अनुशासन का पालन सभी को करना होता है. बड़ों की इज्जत करनी चाहिए. हमलोगों को ऐसे संस्कार माता-पिता से मिले हैं.
तेजस्वी यादव शुक्रवार की शाम नयी दिल्ली जाते समय संवाददाताओं से बात कर रहे थे. यह पूछे जाने पर कि आप दोनों भाइयों की मुलाकात हुई है, तेजस्वी ने कहा-हां, वो आये थे. पर, मुझे राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होना था, इसलिए बीच में ही निकलना पड़ा.
बड़े भाई तेज प्रताप से जुड़े एक सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि उनकी नाराजगी अलग बात है. पार्टी में अनुशासन महत्वपूर्ण होता है. उन्होंने साफ किया कि मेरी शुक्रवार को तेज प्रताप यादव से बात हुई है. हालांकि, बातचीत के बारे में उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी.
दिल्ली जाने के बारे में तेजस्वी ने कहा कि 22 अगस्त को रक्षा बंधन है. मेरी छह बहनें दिल्ली व एनसीआर में ही रहती हैं. साथ ही 23 अगस्त को जातीय गणना पर प्रधानमंत्री से मिलने बिहार के प्रतिनिधिमंडल में मुझे शामिल भी होना है. इन सभी वजहों से हम दिल्ली जा रहे हैं.
Posted by Ashish Jha