21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राखी बंधने आयी थी दिल्ली से पटना, देना पड़ा भाई को मुखाग्नि, थाने में दर्ज फर्द बयान में बहन ने कही ये बात

शनिवार को गाड़ीखाना स्थित घर से दीघा घाट पर विशाल का दाह संस्कार किया गया, जहां बहन वैशाली सिन्हा ने मुखाग्नि दी. उसने बताया कि राखी बांधने आयी थी, मुखाग्नि देना पड़ रहा है. मैं दोषी को सजा दिला कर रहूंगी. उसे नहीं छोडूंगी.

खगौल. बहनें साल भर बेसब्री से रक्षाबंधन के पर्व का इंतजार करती हैं, लेकिन शुक्रवार को भाई की कलाई पर राखी बांधने की एक बहन की आस टूट गयी. भाई को राखी बांधने दिल्ली से खगौल स्थित घर आयी बहन वैशाली सिन्हा का भाई के निधन के बाद रो-रोकर बुरा हाल है. शनिवार को गाड़ीखाना स्थित घर से दीघा घाट पर विशाल का दाह संस्कार किया गया, जहां बहन वैशाली सिन्हा ने मुखाग्नि दी. उसने बताया कि राखी बांधने आयी थी, मुखाग्नि देना पड़ रहा है. मैं दोषी को सजा दिला कर रहूंगी. उसे नहीं छोडूंगी.

भैया ने मेरी पसंद का बड़ा गिफ्ट खरीद कर रखा था

वैशाली ने बताया कि वैशाली ने बताया कि मुझे भैया ने मेरी पसंद का बड़ा गिफ्ट खरीद कर रखा था, रक्षा बंधन के दिन देने के लिए. ये कह कर रोने लगी. भैया को वंदना सिंह ने इतना प्रताड़ित किया और आत्महत्या करने के लिए उकसाया कि उसके बहकावे में आकर भाई ने खुद को गोली मार ली. अब मैं किसे राखी बांधूंगी. पापा हार्ट के रोगी हैं, मां भी बीमार रहती है. दोनों के बुढ़ापा का सहारा भगवान ने छीन लिया. अब किसके सहारे हमारा परिवार चलेगा.

अस्पताल से शव आते मुहल्ला हुआ गमगीन

अस्पताल से पत्रकार विशाल सिन्हा का शव जब गाड़ी खाना स्थिति घर पहुंचा तो पूरे मुहल्ला गमगीन हो गया. मां, पिता और बहन के साथ परिवार व आसपास के लोग की आंखें नम हो गयी. मां- पिता शव से लिपट कर रोते हुए कह रहे थे कि मैंने कौन सा गुनाह किया मेरा इकलौता पुत्र मुझे छोड़कर चला गया. शव से लिपट कर मां दहाड़ मार कर रो रही थी. रोते-रोते पिता भी बार-बार बोल रहे थे हमारा परिवार उजड़ गया. सारा सपना बिखर गया. मां- पिता रोते-रोते बार-बार अचेत हो जा रहे थे.

नेत्री ने हथियार देकर भैया को आत्महत्या के लिए किया मजबूर

मकान मालकिन सह जदयू नेत्री वंदना सिंह के प्रेम-प्रसंग में धोखा व मानसिक प्रताड़ना से तंग होकर दैनिक अखाबार के पत्रकार विशाल कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को खुद के सिर में गोली मार आत्महत्या कर ली. इस संबंध में पत्रकार की बहन वैशाली सिन्हा ने भाई द्वारा मोबाइल के व्हाट्सएप पर भेजे गये सुसाइड नोट के आधार पर लिखित बयान दर्ज कराया है.

दो अक्तूबर 2020 को वंदना सिंह से हुई थी शादी

पुलिस को वैशाली ने बताया कि मेरे भैया विशाल को मकान मालकिन स्व मनोज कुमार सिंह की पत्नी वंदना सिंह ने हथियार दिया और आत्महत्या करने पर मजबूर किया. दो अक्तूबर 2020 को मेरे भैया ने वंदना सिंह से शादी की थी, जिसके बाद भैया को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रही थी और शादी को सामाजिक रूप से उजागर नहीं करना चाहती थी. थानाध्यक्ष फूलदेव चौधरी ने बताया कि मृतक विशाल सिन्हा की बहन के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें