Siwan: भाई की मौत के पांच दिन बाद हुई बहन की शादी, मां की चीत्कार सुन कांपा लोगों का कलेजा

Siwan: बेला गोविंदापुर गांव में तेज रफ्तार से बाइक चलाने के विवाद में हुई विक्की की हत्या के बाद उसकी बहन की शादी गम के माहौल में संपन्न हुई.

By Prashant Tiwari | November 16, 2024 6:12 PM
an image

Siwan: सिवान जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के विक्की की हत्या के 5 दिन बाद बहन सावित्री की शादी शनिवार को राम जानकी मंदिर में गम व खुशी माहौल में संपन्न हुई. परिजनों ने बताया कि सावित्री की शादी बसंतपुर थाना के शरीफ जलालपुर गांव निवासी राघो शर्मा के पुत्र रोहित कुमार शर्मा से तय हुई थीं, लेकिन शादी से 5 दिन पहले भाई विक्की कुमार शर्मा की हत्या कर दी गई. फिर भी विश्वकर्मा समाज एवं ग्रामीणों के सहयोग से गम के माहौल में शनिवार को मंदिर में शादी सम्पन्न कराई गई.

11 नवबंर को हुई थी विक्की की हत्या

बेला गोविंदापुर गांव में तेज रफ्तार से बाइक चलाने के विवाद में विक्की की हत्या की गई थी. हत्या का आरोप गांव के रहने वाले युवकों पर लगा है. भाई की मौत के बाद घर में गम का माहौल छा गया था. लेकिन समाज के लोगों ने हत्या के बाद दोनों पक्ष को समझा कर यह शादी मंदिर में कराने का निर्णय लिया. विक्की की हत्या के बावजूद परिवार ने विक्की की बहन की शादी की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया है और यह शादी नी 16 नवंबर को दरौंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित राम-जानकी मंदिर में सादगी से हुई. 

मां की चीत्कार सुन कांपा लोगों का कलेजा

5 दिन पहले जवान बेटे को खोने वाली मां बेटी की शादी में बेसुध नजर आई. शादी समारोह के दौरान वह विक्की को यादकर रोने लगती थी. शादी के बाद जब बेटी की विदाई हो रही थी उस वक्त मां की चीत्कार सुन वहां मौजूद लोगों का कलेजा कांप गया. वहीं, घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से परिजनों का पुलिस पर से भरोसा उठता जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: Siwan: 16 नवंबर को है बहन की शादी, बदमाशों ने भाई को उतारा मौत के घाट 

Exit mobile version