Siwan: 16 नवंबर को है बहन की शादी, बदमाशों ने भाई को उतारा मौत के घाट 

Siwan: तेज गति से बाइक चलाने से मना करने पर बदमाश इतने नाराज हो गए कि उन्होंने दो सगे भाइयों को चाकू से गोद दिया.

By Prashant Tiwari | November 12, 2024 6:53 PM
an image

Siwan: दरौंदा थाना क्षेत्र के बेला गोविंदापुर गांव में तेज गति से बाइक चलाने पर मना करना युवकों को भारी पड़ गया. तेज गति से बाइक चलाने से मना करने पर बदमाश इतने नाराज हो गए कि उन्होंने दो सगे भाइयों को चाकू से गोद दिया. जिसमें एक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.  

16 नवंबर को है बहन की शादी

बताया जा रहा है कि सोमवार की देर शाम अवध किशोर शर्मा के पुत्र 21 वर्षीय विक्की कुमार शर्मा व 19 वर्षीय विशाल कुमार शर्मा अपनी बहन की शादी की तैयारी में लगे थे. 13 नवंबर को बहन की तिलक जानी थी. 16 नवंबर को शादी है. दोनों भाई सोमवार की देर शाम दरवाजे पर मिट्टी भराई का काम कर रहे थे. इसी दौरान पड़ोस का एक युवक तेज रफ्तार से बाइक लेकर पहुंचा. विक्की कुमार शर्मा ने तेज बाइक चलाने से मना किया. जिसके बाद दोनों में विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया. 

एक भाई की मौत दूसरा गंभीर रुप से घायल 

बाइक सवार पड़ोसी युवक ने विक्की पर चाकू से हमला कर दिया. चाकू विक्की के छाती एवं पेट में लग गई. वह घटना स्थल पर गिर गया. इधर अपने भाई को बचाने गए विशाल कुमार शर्मा को भी युवक ने चाकू मारकर घायल कर दिया. दोनों घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने विक्की कुमार शर्मा को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल दूसरे भाई विशाल कुमार शर्मा को गंभीर स्थिति देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने    शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. हादसे के बाद अवध किशोर शर्मा के पुत्री की शादी की खुशियां पलभर में मातम में तब्दील हो गयी.  

पुलिस आठ लोगों को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ

बेला गोविंदापुर में हुई चाकूबाजी की घटना के बाद पुलिस अस्पताल पहुंच कर परिजनों से पूछताछ की. परिजनों द्वारा एक दर्जन लोगों का नाम बताने के बाद एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन ने एक टीम गठित किया. जिसके बाद पुलिस थानाध्यक्ष छोटन कुमार के नेतृत्व में छापेमारी करते हुए आठ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढ़ें: Sasaram: घर में घुसकर बच्चों के सामने मारपीट करने लगी महिला दरोगा, वीडियो वायरल

Exit mobile version